महाकुंभ की भगदड़ में दतिया की महिला हुई गुम : बीस घंटे तक अनहोनी की आशंका में डूबे रहे स्वजन, परिवार में मचा रहा कोहराम

Datia News : दतिया। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान दतिया से अपने परिवार के साथ गई एक महिला भी चपेट में आ गई। इस दौरान उक्त महिला का अपने परिवार के लोगों से साथ छूट गया। महिला के गुम हो जाने की खबर उसके साथ गए पति और भाई ने अपने घर दतिया में बेटों को दी तो पूरा परिवार सदमे में आ गया।

वहीं महाकुंभ की भगदड़ में कुछ लोगों की मौत हो जाने की आ रही सूचना को सुनकर सभी अनहोनी की आशंका में डूब गए। लेकिन उन्हें चैन तब मिला जब इस घटना के करीब 20 घंटे बाद पता चला कि गुम हुई महिला सकुशल झांसी स्टेशन पर ट्रेन से पहुंच गई है। उसे घर वापिस पहुंचाने में महाकुंभ के ही एक युवक ने मदद की।

स्थानीय ठंडी सड़क निवासी हरदास कुशवाह अपनी पत्नी राजकुमारी कुशवाह व बड़े बेटे की बहू प्रियंका के साथ प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए गए थे।

Banner Ad

इस दौरान उनके साथ पत्नी राजकुमारी के भाई रामनरेश कुशवाह, मुकेश व डालचंद, भाभी मीरा, निवासीगण बड़ागांव व बहन गीता निवासी बरुआसागर भी थे। यह सभी लोग 28 जनवरी की रात मुकेश कुशवाह की स्कोर्पियाे कार से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।

प्रयागराज में 29 जनवरी को अलसुबह सेक्टर छह स्थित संगम घाट पर उक्त सभी ने स्नान किए। इसके बाद घाट से लौटते समय अचानक हुई वहां भगदड़ में महिला राजकुमारी कुशवाह का अपने स्वजन से साथ छूट गया और वह खो गई। महिला के पति व उसके भाईयों ने राजकुमारी की काफी खोजबीन की, लेकिन भीड़ के कारण उसका कहीं भी पता नहीं चल सका।

इधर महिला के लापता हो जाने संबंधी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर उनके स्वजन ने फोटो सहित प्रसारित कर दी। जिसे एक युवक ने देखा। इसी दौरान महाकुंभ में महिला राजकुमारी रोते हुए उस युवक को मिली।

जब उसने पता जानना चाहा तो उन्होंने झांसी में उनकी बहन का पता बताया। इस पर युवक ने उन्हें सांत्वना दी और इंटरनेट मीडिया पर डले मोबाइल नंबर पर फोन लगाकर बात की। जिसमें राजकुमारी के बेटे से उसकी बात हो गई।

पूरी जानकारी मिलने के बाद उक्त युवक ने महिला को झांसी की ट्रेन में बैठाकर वहां रवाना कर दिया। शाम को महिला राजकुमारी झांसी स्टेशन उतरी और अपनी बहन के यहां बरुआसागर सकुशल पहुंच गई।

महिला के बेटे पवन ने बताया कि उनकी मां घर सुरक्षित पहुंच गई है। वह मौसी के घर पर हैं। करीब 20 घंटे बाद उनके मिल जाने पर स्वजन ने राहत की सांस ली।

परिवार में मचा रहा कोहराम : इधर जब घर पर महिला के पति हरदास ने बेटों को खबर दी तो वहां भी सभी चिंता में पड़ गए। लापता महिला के बेटे पवन कुशवाह ने बताया कि बुधवार को सुबह चार बजे पिता का फोन आया था कि मां खो गई है। उसके बाद से शाम तक उनका पता नहीं लग सका।

वहीं महाकुंभ में भगदड़ के कारण हुई कुछ लोगों की मौत की खबर से पूरा परिवार गहरी चिंता में डूबा हुआ था। पवन ने बताया कि उसके पिता किसान है। जो दतिया में ही खेतीबाड़ी करते हैं।

उसका कहना था कि मां ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, इस कारण वह मोबाइल भी इस्तेमान नहीं करती। इस कारण उनकी सूचना मिलने में भी परेशानी आई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter