Datia News : दतिया । जिला अस्पताल की महिला गार्ड को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन की।
घायल महिला गार्ड को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत को देखते हुए झांसी रेफर किया गया है। इस गोलीबारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। वहीं पुलिस भी हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत निजी सुरक्षा एजेंसी की महिला गार्ड कर्मचारी सुनीता पत्नी बल्लू कुशवाहा निवासी जिला अस्पताल के पीछे, अस्पताल से ड्यूटी करने के बाद अपने घर की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान मेडिकल कालेज के तिराहे पर दो अज्ञात बदमाश उसके पास पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति की महिला गार्ड से कुछ कहासुनी हो गई। उसके बाद बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने उस पर कट्टे से फायर झोंक दिया।
गोली लगने से घायल महिला वहीं सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद मौका पाकर हमलावर भाग खड़े हुए। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। कुछ देर बाद पुलिस को सूचित घटना के बारे में सूचित किया गया।
घायल महिला को एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी स्थिति नाजुक होने के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है। महिला को गोली किस कारण मारी गई, इस बात का पता नहीं लग पाया है।
आशंका जताई जा रही है कि पैसों का लेन-देन को लेकर हमलावरों से विवाद हुआ हो, वहीं इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
महिला का पीछा करते हुए आए हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर महिला के पीछे से आए थे और कुछ बोलने के बाद उन्होंने महिला को सीधे गोली मार दी। पुलिस ने वहां से कट्टे के खाली कारतूस भी बरामद किए हैं।
जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। महिला के पति व उसके परिवार वालों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।