Datia news : दतिया । ट्रैक्टर ट्राली पलटने के दर्दनाक हादसे में गंभीर घायल हुई महिला ने घटना के चार दिन बाद उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पुलिया में गिरने से यह हादसा हुआ था।
गत शुक्रवार को दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दिसवार से रतनगढ़ जाते समय पलटी ट्रैक्टर ट्राली में सवार घायल एक और महिला की भी सोमवार को उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब छह हो गई है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम दिसवार निवासी गंभीर घायल विनीता पत्नी पूरन पाल को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था। उपचार के दौरान विनीता ने सोमवार को दम तोड़ दिया।
बता दें कि 14 जून की सुबह हुए हादसे में रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर कुरेठा मैथानापाली पुलिया से 15 फीट नीचे जा गिरी थी। जिसमें मौके पर ही महिला सीमा सहित सोनम, क्रांति, रोशनी, कामिनी की जान चली गई थी। जबकि 19 लोग घायल हुए थे।
गौशाला के पास पड़ा मिला शव : डीपार थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानपुरा स्थित गौशाला के पास रविवार देर शाम एक वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वृद्ध की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बताया जाता है कि वृद्ध पास के गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए रविवार को गया था। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम गुमानपुरा गोशाला के पास पड़े शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए।
जिसके बाद जानकारी मिली कि एक वृद्ध के लापता होने पर उसके स्वजन तलाश कर रहे थे। पुलिस ने स्वजन को अस्पताल बुलाकर शव की शिनाख्त कराई।
मृतक की शिनाख्त आदिराम बघेल निवासी डीरोलीपार के रूप में हुई। स्वजन ने बताया की मृतक रविवार दोपहर घर से पास के गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए निकला था।