कांग्रेसी नेता को फंसाने के लिए महिला को मारी गोली, विधायक व जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा, जांच की मांग

दतिया । जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम खदरावनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला को गोली मारने के मामले में कांग्रेस नेता को फंसाकर उस पर झूठा केस दर्ज कराने की बात पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कही है। इस मामले मेंे कांग्रेस के सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह व जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने पुलिस अधीक्षक को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस द्वारा झूठे केस दर्ज किए जाने पर उसकी जांच करवाकर प्रकरण वापस लेने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम खदरावनी मंे 3 दिन पहले संजय शर्मा, पंकज शर्मा तथा घनश्याम शर्मा द्वारा कांग्रेस नेता मुरारीलाल शर्मा उनके भतीजे वासुदेव शर्मा व दो नाबालिग पुत्र अमन तथा चिंकी के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर उन्हंे प्रताडित किए जाने को लेकर सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।

सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि गत 19 अप्रैल की रात्रि में मुरारीलाल शर्मा तथा उनका भतीजा वासुदेव शर्मा खेत से आ रहे थे। इसी बीच घनश्याम पांडे के घर के पास पंकज शर्मा तथा संजय शर्मा लाठियां, सरिया लिए हुए बैठे थे। जैसे ही यह लोग वहां से गुजरे, उन्होंने गलियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर दोनों ने मुरारीलाल तथा वासुदेव पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। जब इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने गए। जिसकी सूचना पंकज व संजय को लगी तो उन्होंने अपनी ही मां को गोली मारकर मुरारीलाल, वासुदेव व दोनों नाबालिगों पर झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया है।

Banner Ad

वहीं जब वासुदेव रिपोर्ट दर्ज कराने जिगना थाने पहुंचे तो न ही रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही मेडिकल कराया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जावे तथा मुरारीलाल तथा वासुदेव का मेडिकल कराया जाए। साथ ही वास्तविक घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। सभी कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उनसे न्याय की गुहार लगाई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter