पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लें, गृहमंत्री की पुत्रवधू अंचल मिश्रा ने शहर के वार्डो में ली बैठक

Datia News : दतिया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की पुत्रवधू अंचल मिश्रा ने 16 अगस्त से पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर के वार्डो में पहुंचकर महिलाओं से मुलाकात की एवं बैठकें ली। वार्ड 19 में पार्थिव शिवलिंग निर्माण की तैयारियों को लेकर डॉ. बबीता विजपुरिया के निवास पर बैठक संपन्न हुई।

जिसमें गृहमंत्री डाॅ. मिश्रा की पुत्रवधू एवं भाजपा युवा नेता डाॅ. सुकर्ण मिश्रा की पत्नी अंचल मिश्रा की अध्यक्षता में हर हर महादेव-घर घर महादेव आयोजन के लिए आव्हान किया गया।

बैठक में अंचल मिश्रा ने कहाकि हमारी सभी माता बहनें पार्थिव शिवलिंग निर्माण में बढ़-चढ़कर भाग ले और इस पुण्य के आयोजन में हम सभी माता बहनों का योगदान बहुत बड़ा होना चाहिए, तभी जाकर कार्यक्रम पूर्णतया सफल होगा।

Banner Ad

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण गुप्ता, रंजना भटनागर, मंजू चउदा, सीमा गुप्ता, रितु कनकने, अनुराधा चउदा, प्रियंका गुप्ता, दीपिका गुप्ता, रश्मि, सुनीता, रजनी, अर्चना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

भगवान शिव की कृपा से मिलता है मोक्ष- शैलेश्वरी देवी

श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की पुण्य स्मृति में कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुश्री क्रांति राय द्वारा शिवपुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन 9 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। भव्य कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हुई। यह आयोजन राजघाट कालौनी में हो रहा है।

जहां पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिवपुराणकथा का रसपान कराते हुए कथा वाचक मां शैलेश्वरी देवी ने कथा का वर्णन करते हुए कहाकि भगवान की कथा काे सुनकर गोकर्ण क्षेत्र में ब्राहम्ण की पत्नी चंचला का कल्याण हुआ एवं पार्वती जी ने कृपा करके उसको अपनी दासी बनाया।

शिवपुराण की कथा को सुनकर मनुष्य अपने पापों से निवृत्त होकर भगवान की कृपा को प्राप्त करता है। प्रशांत राय ने बताया कि शिवलिंग निर्माण दोपहर 11 से 2 बजे तक एवं शिवपुराण कथा दोपहर 1 से 4 बजे तक व भजन संध्या दोपहर 4 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। कलश यात्रा में किरण गुप्ता, आकांक्षा रावत, मीना श्रीवास्तव, कुमकुम रावत, नेहा रजक आदि शामिल रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter