Datia news : दतिया। शनिवार 15 अप्रैल को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा का 63वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मना। इस दौरान कार्यकर्ता और उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। दतिया की सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनके काफिले को रोककर गाड़ी के बोनट पर रखकर केक कटवाए।
इस दौरान डा.मिश्रा ने करीब एक दर्जन केक एक साथ काटे। वहीं राजघाट निवास पर कलेक्टर संजय कुमार, एसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जन्मदिन के मौके पर डा.मिश्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं उनके निवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। यहां महिला मोर्चा की तरफ से डा.मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जहां गृहमंत्री डा.मिश्रा ने विधिवत तरीके से कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।
वहीं जिला अस्पताल में नगर भाजपा मंडल की ओर से फल वितरण किया गया। सीएमएचओ डा.कुरेले ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ फल बांटे।
कार्यकर्ताओं ने जोश से मनाया जन्मदिन : एक कार्यक्रम के दौरान ग्राम उदगुवां पहुंचने पर गृहमंत्री डा.मिश्रा का मौजूद पार्टीजन व ग्रामीणों ने रोककर स्वागत किया। साथ ही उनसे केक कटवाकर बधाई दी।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी ने अपने दतिया सिविल लाइन स्थित निवास पर कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया। यहां डा.मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष में यह विशेष कार्यक्रम रखा गया था। वहीं नगर भ्रमण के दौरान भी स्थानीय निवासियों ने गृहमंत्री डा.मिश्रा को जन्मदिन की बधाईयां दी।
डबरा निवास पर सुबह से पहुंचे लोग : गृहमंत्री के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह था। दतिया से कई पार्टी कार्यकर्ता, पार्षद और पदाधिकारी अलसुबह ही डा.मिश्रा के डबरा स्थित निवास पर बधाई देने पहुंचे। यहां गृहमंत्री जब सुबह की सैर से लौटे तो आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ लगी थी।
जिनकी मौजूदगी में गृहमंत्री डा.मिश्रा ने केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया। वहीं बड़ौनी पार्षद मुकेश बेडर ने गृहमंत्री के जन्मदिन की खुशी में उनके आवास पर जमकर आतिशबाजी भी की।
पंडोखर में हुआ भव्य स्वागत : शनिवार शाम को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा पंडोखर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पंडोखर सरकार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पंडोखर धाम महंत गुरुशरण महाराज से भेंट की। संयोग से पंडोखर महंत गुरुशरण महाराज और गृहमंत्री डा.मिश्रा का जन्मदिन एक ही दिन होने पर पंडोखर महोत्सव में जश्न का माहौल रहा। यहां महोत्सव मंच पर बड़ी पुष्पमाला से दोनों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रामजी सरपंच, पंडोखर धाम संस्थापक मुकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।