विश्व कप चैंपियन तिकड़ी हुई सम्मानित : भारतीय रेलवे ने तीनों खिलाड़ियों को OSD (खेल) पद पर पदोन्नत किया, वित्तीय सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी दोनों में वृद्धि !

दिल्ल्ली। भारतीय रेलवे ने भारत के 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन महिला क्रिकेटरों—प्रतीका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर—को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देते हुए विशेष कार्य अधिकारी (खेल) के ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित अधिकारी पद पर पदोन्नत किया है। यह निर्णय उनकी खेल उपलब्धियों, निरंतर प्रदर्शन और राष्ट्रीय स्तर पर योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से लिया गया है।

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, तीनों खिलाड़ी अब सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-8 वेतन मैट्रिक्स के लाभ की पात्र होंगी। यह प्रमोशन न केवल उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करेगा, बल्कि उन्हें प्रशासनिक दायित्व निभाने का अवसर भी प्रदान करेगा—जो खेल क्षेत्र में उनकी भूमिका को और व्यापक बनाता है।


इन खिलाड़ियों को मिला पदोन्नति का लाभ

प्रतीका रावल – वरिष्ठ लिपिक से ओएसडी (खेल) : उत्तर रेलवे में वरिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत प्रतीका रावल को अब ग्रुप ‘बी’ अधिकारी-स्तर पर पदोन्नति प्रदान की गई है। दिल्ली की सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उन्होंने महिला विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रेणुका सिंह ठाकुर – कनिष्ठ लिपिक से ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद : उत्तर रेलवे की कर्मचारी रेणुका सिंह ठाकुर, जो कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थीं, को भी ओएसडी (खेल) बनाया गया है। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज के रूप में विश्व कप में उनका प्रदर्शन लगातार निर्णायक रहा।

स्नेह राणा – सीसीटीसी से ओएसडी (खेल) : कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद पर तैनात स्नेह राणा को ग्रुप ‘बी’ अधिकारी के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह एक प्रभावी ऑलराउंडर हैं जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अहम योगदान दिया।


भारतीय रेलवे की खेल प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन की परंपरा : भारतीय रेलवे विभिन्न खेलों में प्रतिभाओं को अवसर देने और प्रोत्साहित करने की लंबी परंपरा रखता है। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीट रेलवे से जुड़े रहे हैं, जिन्होंने वैश्विक मंच पर देश को महत्वपूर्ण उपलब्धियां दिलाई हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter