वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 : मप्र में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश को लेकर गूगल की रुचि

भोपाल | वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 के दौरान दावोस में मध्यप्रदेश के लिए निवेश के नए अवसर खुलते नजर आ रहे हैं। गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने राज्य में आईटी, आईटीईएस सेक्टर और प्रस्तावित डेटा सेंटर परियोजनाओं में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई है। इस संबंध में मंगलवार को दावोस में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान राज्य की आईटी नीति, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश-अनुकूल वातावरण पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।


जेमिनी एआई से कृषि और शिक्षा में नवाचार की संभावनाएं : बैठक में गूगल की ओर से जेमिनी एआई (Gemini AI) के माध्यम से कृषि और शिक्षा क्षेत्रों में डिजिटल समाधान और नवाचार लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार साझा किए गए। इन समाधानों के माध्यम से किसानों को डेटा-आधारित निर्णय, स्मार्ट एग्रीकल्चर और छात्रों को उन्नत डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।


हरित ऊर्जा आधारित नीति पर जोर : राज्य शासन ने गूगल प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि आईटी और डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए पर्याप्त, सतत और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हरित ऊर्जा आधारित नीति तैयार की जा रही है। इसके साथ ही, वैश्विक तकनीकी कंपनियों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने की मध्यप्रदेश की क्षमता, अनुकूल नीतिगत ढांचा और सहयोगी दृष्टिकोण को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।


मध्यप्रदेश बनेगा उभरता टेक्नोलॉजी हब : गूगल के एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने आईटी अवसंरचना, डिजिटल नवाचार और कौशल विकास के माध्यम से मध्यप्रदेश को एक उभरते तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में सहयोग देने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने राज्य की नीतिगत स्पष्टता और दीर्घकालिक दृष्टि की सराहना करते हुए भविष्य में मजबूत साझेदारी के संकेत दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter