छत्तीसगढ़ : ज्ञानेश्वरी यादव ने जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते तीन रजत पदक,CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता और छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ज्ञानेश्वरी यादव के कोच  अजय लोहार को भी 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

 लाख रूपए की आर्थिक मदद और एएसआई के पद पर नौकरी देने की घोषणाराजनांदगांव निवासी ज्ञानेश्वरी यादव ने आज मुख्यमंत्री  से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी को इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बघेल ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने अपनी उपलब्धि से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी यादव, उनके कोच  अजय लोहार, ज्ञानेश्वरी के पिता  दीपक यादव को शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 लाख रूपए की आर्थिक मदद और एएसआई के पद पर नौकरी देने की घोषणा लाख रूपए की आर्थिक मदद और एएसआई के पद पर नौकरी देने की घोषणा आगे की तैयारी के लिए 5 आगे की तैयारी के लिए 5ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में 01 से 10 मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में रजत पदक जीते। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव के मैनेजर  रणविजय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter