भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की चिंता करना पुण्य का काम, डा.त्यागी के प्रयासों की सराहना, सुकर्ण मिश्रा ने दाना पानी अभियान में लिया भाग

Datia News : दतिया। भयंकर गर्मी के मौसम में मानव हो या पशु-पक्षी सभी को पानी की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो विभिन्न स्थानों पर पानी के लिए प्याऊ व नल के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध रहती हैं, लेकिन पक्षियों को पानी न मिलने से उनकी जान पर बन आती है।

ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की उचित व्यवस्था करें, ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सके।

यह बात युवा भाजपा नेता डा.सुकर्ण मिश्रा ने गुरुवार को बम-बम महादेव पार्क पर आयोजित समाजसेवी डा. राजू त्यागी द्वारा चलाए जा रहे दाना-पानी अभियान कार्यक्रम के दौरान कही।

Banner Ad

उन्होंने डा. राजू त्यागी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहाकि डा.त्यागी द्वारा जो दाना-पानी अभियान चलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने युवा वर्ग से आव्हान करते हुए कहाकि वह भी डा.त्यागी से प्रेरणा लेकर अपने-अपने घरों में दो सकोरे अवश्य टांगे।

जिसमें एक में दाना व दूसरे में पानी रखकर पक्षियों की भूख प्यास मिटाकर पुण्य लाभ कमाएं। कार्यक्रम के दौरान युवा नेता डा. सुकर्ण मिश्रा ने पार्क में टंगे सकोरों में दाना व पानी डालकर पक्षियों की भूख-प्यास मिटाई।

इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ एके दुबे, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, अंकित शर्मा, राजेश त्यागी, अंकुश दांगी, प्रीतम प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter