Datia news : दतिया । लगातार बारिश अब कहर बनने लगी है। मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार रात को भी जारी रही। करीब तीस घंट की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। बुधवार रात को सेवढ़ा का छोटे पुल फिर डूब गया। जिसके बाद वहां से आवागमन रोक दिया गया है।
आसपास के क्षेत्र में अलर्ट कराया गया है। ताकि कोई नदी क्षेत्र में न जाएं। वहीं भांडेर के शाहपुर मोंठ रपटा भी डूब जाने के कारण बंद कर दिया गया है। इंदरगढ़ क्षेत्र के खैरोना, ररुआजीवन पुल भी जलमग्न हो गया है।
बारिश के चलते रामसागर तालाब में दरार आ गई। जिसके चलते आसपास के गांव में जलभराव शुरू हो गया। समय रहते इसकी सूचना मिल जाने से प्रशासनिक अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई।
जिसके बाद तालाब के रिसाव को रोका जा सका। इधर सिंध किनारे बसे एक दर्जन से अधिक गांवों में अलर्ट करा दिया गया है। मेडीखेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण सिंध का जलस्तर बढ़ने लगा है।
शहर के तालाब हुए लबालब : इधर कई घंटे की बारिश के कारण शहर के तालाब भी ओवरफ्लो हो गए। लक्ष्मण ताल के लबालब होने पर आसपास की बस्ती में पानी भरने लगा। जिसके बाद नपा को जेसीबी लेे जाकर वहां के नाले की सफाई करानी पड़ी।
वहीं करन सागर तालाब का जलस्तर बढ़ जाने से उसका पानी सड़क पर बहकर आने लगा। जिससे सिविल लाइन थाने के सामने बनी दुकानों तक पानी पहुंच गया। आसपास के लोग रात भर वहां परेशान होते रहे।
एक दर्जन से ज्यादा मकान ढहे : वहीं इंदरगढ़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दस और ग्यारह में कच्चे मकान ढह जाने से वहां के लोगों को बारिश से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने प्रयास किए। जिसके बाद ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में पहुंचाया गया। जहां उन्होंने परिवार के साथ रात गुजारी।