योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक ही सिक्के के दो पहलू – असदुद्दीन ओवैसी

प्रयागराज :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को ‘एक ही सिक्के के दो पहलू’ बताते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आदित्यनाथ का डर दिखाकर मुसलमानों का वोट हासिल करने का आरोप लगाया।

अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “समाजवादी पार्टी एक योजनाबद्ध तरीके से अल्पसंख्यक समाज, मुस्लिमों के नेतृत्व को दबा नहीं रही, बल्कि ज़मीन से खत्म कर रही है।”

उन्होंने दावा किया कि जब संसद में तीन तलाक पर विधेयक लाया गया और इस पर बहस हो रही थी तो अखिलेश यादव कह रहे थे कि उन्होंने आगरा से लखनऊ तक राजमार्ग बना दिया। हैदराबाद के सांसद ने तंज कसते हुए कहा, “ कानून ट्रिपल तलाक का था और अखिलेश बात कर रहे थे सड़क की।”

ओवैसी ने यादव पर आदित्यनाथ का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सपा की सरकार थी और यादव मुख्यमंत्री थे तो उनके पास आदित्यनाथ के खिलाफ मामले चलाने की फाइल आई तो उन्होंने उस पर दस्तखत नहीं किए।

सासंद ने आरोप लगाया, “अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।” ओवैसी ने यादव पर 45 फीसद मुस्लिम नेताओं का टिकट काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में जब तक मुस्लिमों का नेता नहीं होगा, उनके मामले हल होने वाले नहीं हैं।

Written & SOurce By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter