स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये है चाहतें’ के लीड किरदार प्रीशा और रुद्राक्ष को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। शो लगातार चर्चा में बना रहता है। शो ने हाल ही में 1 साल का लीप लिया है। जिसके बाद प्रीशा की याददाश्त चली गई है।
शो में प्रीशा का किरदार शरगुन कौर लूथरा निभा रही हैं। हाल ही में शो के सेट पर उनका खास दोस्त कौन है, इस बात का भी पता चल गया है ।
शो के सेट पर है शरगुन का प्यारा साथी
ऑन-स्क्रीन प्रीशा के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन शरगुन भी सबकी फेवरेट हैं। इसलिए एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ट्रीट देती रहती हैं।
ये है चाहतें’ में ऑन-स्क्रीन कुछ भी चल रहा हो लेकिन शो के सेट पर काफी मस्ती भरा मूड होता है और शरगुन के पास उनका साथ देने और उसका मनोरंजन करने के लिए सबसे प्यारा साथी है। जिसके साथ शरगुन सेट पर काफी एन्जॉय करती है।
वीडियो में दिखा शरगुन का क्यूट फ्रेंड
शरगुन के पास एक प्यारा डॉग है जो उनके साथ होता है और वह एक्ट्रेस की कंपनी से उतना ही प्यार करता है जितना वह उसे पसंद करती है। इसका सबूत है उनका लेटेस्ट वीडियो जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में एक्ट्रेस डॉग के साथ एक पॉपुलर ट्रेंड पर एक्ट करती हुई दिख रही है। कैमरें में शरगुन मजाकिया और अजीबोगरीब एक्सप्रेशन दे रही हैं। जिसे उनके फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं।
शो में प्रेंम को बचाने आएगी उसकी दोस्त
शो की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में रुद्र को बड़ी समस्या में फंसते हुए देखा जाएगा जब प्रेम के रूप में उसकी घर पर माली की नौकरी खतरे में आ जाएगी।
प्रेम को घर से निकालने की फिराक में लगे अरमान के लिए प्रेम को नौकरी से हटाने का यह एक अच्छा मौका होगा। लेकिन इससे पहले एक ऐसे सदस्य की एंट्री होगी जो प्रेम को बचा लेगा ।