“ये रिश्ता क्या कहलाता है” के इस क्लिप को मिलरहा लोगो का जमकर प्यार , #अभिरा FANS ने दिए ऐसे रिएक्शंस !

 

मुंबई : “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की कहानी में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। प्रणाली राठौड़ ,हर्षद चोपडा का सुपरहिट शो में अब एक मजेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, खासकर दो बहनों और दो भाइयों के बीच। जहा अक्षरा और आरोही के झगड़े के कारण अभिमन्यु और नील के बीच मतभेद हो रहे हैं। यह आरोही और महिमा हैं जो अक्षरा और अभिमन्यु के खिलाफ जाने के लिए एक नया प्लान बना रही है।

जिस से की अक्षु और अभी को अलग किया जा सके लेकिन, वे एक-दूसरे के साथ हैं और घर में ऐसा माहौल होने के बाद भी वो साथ में खुश हैं।अभिमन्यु पूरी कोशिश कर रहा है की अक्षु का ठीक से ध्यान रक सके और उसको वो सच न पता चले की वो अब माँ नहीं बन सकती।

Banner Ad

लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे अक्षु अभी !
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आगामी एपिसोड में, घर में तनावपूर्ण और खरब माहौल के कारण ​​अक्षरा और अभिमन्यु ड्राइव पर जाने का फैसला करते हैं। अक्षरा आपने माँ बन ने के सपने के बारे में सोच कर खुश हो जाती है वही अभिमन्यु इस बात को लेकर परेशान नज़र आता है।

बाद में, वे आइसक्रीम डेट का मजा लेते है जिसमें अक्षरा बताएगी कि कैसे माया उसे बिल्कुल भी आइसक्रीम खाने की अनुमति नहीं देगी। यह सुनकर अभिमन्यु सदमे में आ जाएगा और उसे और भी लाड़ प्यार करेगा। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस वक्त उनके दिल को छू लेने वाले पल वायरल हो रहे हैं।

इस क्लिप को मिलरहा लोगो का जमकर प्यार : अभिमन्यु और अक्षरा के साथ आइसक्रीम डेट को देखकर अभिरा के #FANS बेहद खुश हैं।उनको ये जोड़ी बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है वे इस बात से भी खुश हैं कि जब अक्षरा उनके साथ नहीं थीं, तो आखिरकार उनके बीच आइसक्रीम खाने को नहीं मिलने के बारे में बातचीत हुई। यहां देखें उनकी दिल को छू लेने वाले रिएक्शन –

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter