मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में आ रहे नए टि्वस्ट काफी हंगामा मचा रहे हैं। अक्षरा और अभि के आसपास लगातार कोई न कोई नई परेशानी आकर खड़ी हो जाती है। बिरला खानदान की बहू बनने के बाद से अक्षरा के जीवन में उतार चढ़ाव फिर से शुरू हो गए। अभि का पिता हर्ष अक्षरा को हर बार नीचे दिखाने की कोशिश कर चुका है। इसके बाद अक्षरा ने भी अपना रास्ता बदल लिया है।
शो में नील को गोद लेने का मामला तूल पकड़ने वाला है। अक्षरा को इस बारे में पता लग गया है। वह नील की तस्वीर के साथ गोद लेने वाले दस्तावेज देख लेती है। जिसके बारे में वह मंजरी से पूछने की कोशिश करेगी। कहानी में नया मोड़ दर्शकों का रोमांच बढ़ाने वाला है।

अक्षरा को दखल देने से रोकेगी मंजरी : नील के गोद लेने वाले मामले में अक्षरा अपनी सास मंजरी के पास पूछने जाती है। तब मंजरी उसे समझाती है कि उसके जेबर, कपड़े आदि पर बहू होने के नाते उसका अधिकारी है।

लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं जिनके बारे में दखल नहीं देना चाहिए। नील का मामला निजी है। मंजरी इस बारे में कुछ भी पूछने से अक्षरा को मना कर देगी।
अरोही देगी अभि को धमकी : इधर आरोही रात में अक्षरा को फोन करती है। वह अक्षरा पर अभि के व्यवहार के लिए भड़क जाती है। आरोही उससे कहती है कि अभि ने उसके दोस्त रुद्र से काफी कुछ कह दिया है। जिसका असर उसके कैरियर पर पड़ा है।
View this post on Instagram
A post shared by Kaira & Abhira Lovers(Ritu) (@akshara_abhimanyu_lovers)
इसे भी पढ़ें : बिरला फैमिली का इतना बड़ा राज सुनकर चौंक पड़ेगी अक्षरा..?
अभि ने उसके कैरियर को खराब करने के लिए यह सब किया है। वह अक्षरा से कहती है कि एक दिन अभि की सारी खुशियां छीन लेगी। वह इस बारे में अक्षरा से अपने पति अभि से बात करने के लिए कहती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
नील को रोता देख संभाल लेगी अक्षरा : हर्ष की बातें सुनकर नील अकेले में बैठकर रोने लगता है। नील को रोता देख अक्षरा उसके पास पहुंच जाती है। वह उससे पूछती है कि क्या बात है जो इतना दुखी है।
नील कुछ नहीं बताता है। जिस पर अक्षरा कहती है कि जब दिल दुखी हो तो आंखों से आंसूओं को बह जाने देना चाहिए ताकि मन का बोझ हल्का हो जाता है।