Datia News : दतिया। स्टेडियम में 3 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को लेकर 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से पीले रंग की साड़ी वितरण कार्यक्रम होगा। जो शहर के हर वार्ड में प्रभारियों के माध्यम से सभी घरों में कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को उपलब्ध कराई जाएंगी।
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को अपने दतिया दिवसीय प्रवास के दौरान पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।
गृहमंत्री डा.मिश्रा ने स्टेड़ियम में आयोजित बैठक में महिला मोर्चा दतिया के कार्यकर्ताओं के साथ कलश यात्रा एवं साड़ी वितरण के संबंध में वार्ड प्रभारियों, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहाकि 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। ताकि समय पर साड़ियों का वितरण घर-घर हो सके।
गृहमंत्री ने इस दौरान पार्थिव शिवलिंग निर्माण के संबंध में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 36 तक के वार्ड प्रभारियों, पार्षद एवं महिला शक्ति से भी चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति के संयोजक आरबी श्रीवास्तव, अध्यक्ष आरपी नीखरा सहित पदाधिकारीगण व काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
कलेक्टर एवं एसपी ने स्थल निरीक्षण किया : इस दौरान 3 अगस्त से 8 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने अधिकारियों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल स्टेडियम दतिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कलश यात्रा, हनुमत कथा, दिव्य दरबार एवं दिव्य भभूति वितरण स्थल के संबंध में भी अधिकारियों एवं समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा सहित आयोजन समिति के पदाधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी साथ रहे।