Datia News : दतिया। गत शनिवार को दतिया लाते समय पुलिस कस्टडी से भागे दुष्कर्म के आरोपित राघवेंद्र वंशकार का शव सोमवार सुबह एक पेड़ पर झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी कि ग्राम तिगरा केवलारी रोड पर नीम के पेड़ से किसी युवक का शव लटका हुआ।
भांडेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देख तो वहां पुलिस कस्टडी से फरार हुए युवक राघवेंद्र का शव झूल रहा था। पुलिस ने मृतक के स्वजनों की आपत्ति के बावजूद पेड़ पर झूल रहे शव को उतरवाकर सरपंच पति तथा चौकीदार की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर पीएम हाउस भांडेर पहुंचाया। वहीं इस मामले में मृतक की मां और पिता का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना के कारण राघवेंद्र ने फांसी लगाई है।
बता दें िक गत 15 जून को एक 17 वर्षीय नाबालिग को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने राघवेंद्र पुत्र राजाराम वंशकार निवासी खिरिया रियासत भांडेर को 18 जून की शाम भांडेर-पंडोखर मार्ग समथर तिराहे पर अपह्रत नाबालिग के साथ पकड़ने का दावा किया था। इसके बाद 19 जून को आरोपित को पेशी पर दतिया ले जाते समय वह पुलिस कस्टडी से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। कार्य में लापरवाही बरतने पर जहां एसपी ने दो पुलिस आरक्षकों को निलंबित कर दिया। सोमवार को इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब केवलारी हार से लौट रहे लोगों ने सुबह रास्ते में नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते राघवेंद्र को देखा।
स्वजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
घटनास्थल पर मौजूद मृतक की मां और पिता ने रोते हुए बताया कि 17 तारीख को पुलिस वाले उनके यहां आएं और बोले कि तुम्हारे लड़के ने मोबाइल चुराया है, उसे हाजिर करो। शाम 5 बजे पुलिसवाले उनके लड़के को घर से पकड़कर ले गए। इसके बाद 19 जून फिर पुलिसवाले घर पर आए और रिश्तेदारी की जानकारी ली। फिर हमें भी साथ ले गए। थाने में हमारे साथ पूछतांछ के दौरान मारपीट की गई। सोमवार सुबह 7 बजे पता चला कि लड़के ने फांसी लगा ली। स्वजनों का आरोप था कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर राघवेंद्र ने फांसी लगाई है।