अनुज की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल रियल अनुपमा के अंदाज देखकर चौंक जाएंगे आप, आज भी चर्चा में है ये एक्ट्रेस !

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो के किरदारों की रियल लाइफ के बारे में जानने को दर्शक हमेशा उत्सुक रहते हैं। रुपाली गांगुली खुद भी अपने और अपने पति अश्विनी के बारे में कई रोचक खुलासे सोशल मीडिया पर करती रहती हैं। लेकिन अब अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना के बारे में भी उनके फैंस हर छोटी बड़ी बात जानने में दिलचस्पी लेते हैं।

इन दिनों अनुपमा शो में अनुज और अनुपमा की शादी के बाद की लाइफ को लेकर ट्रेक चल रहे हैं। जिसमें अनुज का बेतहाशा प्यार अनुपमा के लिए दिखाया जा रहा है। अब बात अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना रियल लाइफ की करें तो वह शादीशुदा हैं और उनकी जिंदगी की असली ‘अनुपमा’ एक खूबसूरत बीबी है।

गौरव खन्ना की टीवी स्क्रीन की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं आकांक्षा चमोला से शादी हुई है। आकांक्षा चमोला ने अपने कैरियर का लंबा समय टीवी स्क्रीन पर एक्टिव रहकर गुजारा है। उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का सबसे ज्यादा पापुलर टीवी शो ‘स्वरागिनी’ रहा। इसमें परिणीता के रोल से उन्हें पहचान मिली थी। इसके साथ ही उन्होंने भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम शोज में भी काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव नजर आती है। उनका इंस्टाग्राम बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है। आकांक्षा चमोला अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चित रहती है। उनका अकाउंट इन सबके वीडियोज से भरा हुआ है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

आकांक्षा और गौरव की लव स्टोरी एक ऑडीशन के दौरान हुई थी। आकांक्षा तब इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं और गौरव कुछ काम कर अपनी जगह बना चुके थे। उन दोनों की दोस्ती हुई। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

बाद में गौरव खन्ना ने वर्ष 2016 में आकांक्षा चमोला से शादी कर ली थी। अनुपमा टीवी शो के अनुज गौरव खन्ना ने अपनी शुरुआत 2006 में ‘भाभी’ सीरियल से की थी। इसके अलावा वह ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘कयामत’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘जीवन साथी’ और ‘उतरन’ जैसे कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter