‘अनुपमा’ देखकर हो जाएगी सरप्राइज : शादी से पहले ही अनुज बन जाएगा पापा…! वनराज पर पड़ा डर का साया

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा की शादी से पहले भी कई जबरदस्त मोड़ आने वाले हैं। अनुपमा की दूसरी शादी को लेकर परेशान वनराज अब अपने बच्चों को लेकर भी अनसिक्योर महसूस करने लगा है। उसे लगता है कि तीनों बच्चे अनुज के ज्यादा करीब होते जा रहे हैं। इससे वनराज को डर है कि कहीं वे तीनों भी अनुपमा की तरह उसका साथ न छोड़ दें।

इसी घबराहट में वनराज, अनुज को समझाने के बारे में सोचने लगा है। इधर अनुपमा से बच्चों को दूर करने के लिए वनराज कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। वनराज अनुपमा से बच्चों की कस्टडी की मांग करने वाला है। अनुपमा इस बात के लिए मना कर देगी। ऐसे में अनुपमा और वनराज के बीच एक बार फिर जंग छिड़ने वाली है।

इधर अनुपमा से चिढ़ी बैठी बा भी अब उसे बापूजी से दूर रखने की कोशिश करने लगी है। वह बापूजी के पास अनुपमा को जाने से रोकती है। जिस पर तमाशा होगा। बा अपनी कडवी बातें अनुपमा को सुनाने लगती है। अनुपमा की मेंहदी रस्म से पहले ही हंगामा होने वाला है।

Banner Ad

शादी से पहले ही अनुज बना पापा : वनराज इन दिनों काफी परेशान है। उसे लग रहा कि तीनों बच्चे अब उससे दूर होते जा रहे हैं। इधर बच्चे भी अपनी मां अनुपमा की शादी में खुशी शामिल हो रहे हैं। वहीं अनुज के साथ भी बच्चे घुलमिल गए हैं। बच्चों के साथ अनुज की केमेस्ट्री वनराज को उदास किए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : अनुपमा अनुज के संगीत में होगी ये बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री ,इस एपिसोड में आएगा डबल मजा

वनराज को तब तगड़ा झटका लग जाता है जब उसके ही बच्चे अनुज को पापा कहकर बुलाने की बात आपस में करते हैं। वनराज उनकी बात सुनकर शॉक्ड रह जाता है। वह कसम लेता है कि किसी भी कीमत पर अनुपमा और अनुज की वजह से वह अपने बच्चों को अलग नहीं होने देगा। 

अनुपमा की फ्रेंड वनराज को देगी सीख : अनुपमा की फ्रेंड देविका, वनराज की हालत देखकर उसे सीख देती है। वह वनराज को समझाने की कोशिश करती है। देविका अनुज और अनुपमा की कॉलेज फ्रेंड भी है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

देविका अपनी फ्रेंड अनुपमा की हर परेशानी में उसका साथ दे रही है। देविका, वनराज काे समझाएगी कि वह बेस्ट पिता बनने की कोशिश तो करता है लेकिन अब उसे एक अच्छा इंसान बनने की जरुरत है। वनराज भी देविका की सलाह को चुपचाप सुनता रहता है।

अनुपमा को बापूजी से मिलने से रोक देंगी बा : अनुपमा जब अनुज से मिलकर शाह हाउस लौटेगी। तभी उस पर बा भड़की उठेंगी। वह उसे कडवी बातें सुनाती है। अनुपमा भी बा को उनकी बातों का जबाब देती है।

वनराज अनुपमा को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनती। अनुपमा बाबूजी से मिलना चाहेगी लेकिन बा उसे मिलने से रोक देती है। जिससे अनुपमा दुखी हो जाएगा।

 CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

सुनसान जगह पर मिलेंगे अनुज और वनराज : अनुपमा और अनुज की शादी से पहले भी हंगामा होने वाला है। इस दौरान बालीवुड सिंगर मीका सिंह की मजेदार एंट्री शो को मजेदार बना देगी। मीका अपने सुपरहिट गीतों से अनुपमा और अनुज की शादी के जश्न में धूम मचा देगा।

तभी वनराज मौका देखकर अनुज को घर से दूर एक सुनसान इलाके में ले जाता है। जहां पर वनराज, अनुज को समझाने की कोशिश करेगा कि वह उसके तीनों बच्चों से दूर रहे।

 CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

खुशखबरी : अनुपमा अनुज के संगीत में होगी ये बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री ,इस एपिसोड में आएगा डबल मजा !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter