Datia News : दतिया। शनिवार की दोपहर 2.30 बजे एक युवक युवती ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। बसई रेल्वे स्टेशन के पास क्रोसिंग से मात्र 500 मीटर दूर खंबा नं.1098/28 के पास घटी इस घटना के बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। इस घटना को लेकर कस्बे में तमाम तरह की चर्चाएं भी हैं। जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों शव बरामद कर उन्हें पीएम के लिए भिजवाया। अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार बसई रेल्वे स्टेशन पर एक युवक व युवती दोपहर के समय मय सामान के देखे गए थे। जिन्होंने दोपहर करीब 2.30 बजे स्टेशन से निकल रही मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। जीआरपी पुलिस के मुताबिक मृतक युवक युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच लगती है।
दोनों अज्ञात शवों को लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बसई पुलिस का कहना था कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है वो थाना क्षेत्र की सीमा में नहीं आता। लेकिन बाद में जीआरपी पुलिस ने भी अज्ञात शवों को लेकर छानबीन शुरू की।
युवक युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है। वहीं दोनों युवक युवती के प्रेमी युगल होने की भी शंका जताई जा रही है।
जिन्होंने अज्ञात कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठा लिया। शवों से 50 मीटर दूरी पर अखबार में लिपटी रोटियां व एक कोल्ड ड्रिंक की वाटल व एक बैग भी बरामद हुआ है।