नहर के तेज बहाव में युवक बहा, दोस्तों के साथ गया था नहाने, कई घंटे बाद भी नहीं मिल सका शव

दतिया। दोस्तों के साथ ग्राम दोहर में नहर पर नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। घटना गुुरुवार सुबह 10 बजे की है। युवक के नहर में डूबने की आशंका के चलते मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुनील भदौरिया एवं टीआई तोमर ने गोताखोरों की मदद से तीन जगह जाल लगवाए। लेकिन देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका। वहीं नहर विभाग को नहर का पानी बंद करने को कहा गया है।

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ निवासी 19 वर्षीय युवक छोटू पुत्र भगवान सिंह कुशवाहा ग्राम दोहर में तीन दिन पहले अपनी रिश्तेदारी में गया था। जहां गुरुवार सुबह वह अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था। जहां तैरना न जानने के कारण नहाते समय नहर में तेज बहाव में वह फंसकर बह गया। दोस्तों ने जब छोटू को नहर में डूबते देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद युवक के दोस्तों ने स्वजनों को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी युवक की तलाश की।

जब सफलता नहीं मिली तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर तहसीलदार पुलिस बल के साथ नहर पर पहुंचे। जहां युवक को ढूंढा गया। घटना के कई घंटे बाद भी नहर से युवक का शव बरामद न होने पर बेतवा कैनाल से निकली नहर में कुछ जगहों पर जाल लगवाए गए। वहीं नहर बंद करने के लिए भी संबंधित विभाग को कहा गया। जिसके बाद नहर का पानी बंद कर दिया गया। देर शाम तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी युवक की तलाश में मशक्कत करते रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter