सिंध नदी में गिरी गाय को बचाने के लिए कूदा युवक : तेज बहाव में डूबने पर मचाया शोर, आपदा टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

Datia news : दतिया । सेवढ़ा में इन दिनों सिंध नदी का बहाव तेजी पर है। इसके चलते छोटे पुल पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसीके चलते शनिवार को एक अधेड़ नदी की धार में फंसकर डूबते-डूबते बचा।

सेवढ़ा में सनकुआं पर स्थित छोटे पुल से गिरी एक गाय को बचाने के चक्कर में कूदे युवक की जान जाते-जाते बची। युवक ने गाय को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी पर खुद लहरों में घिर गया। मौके पर मौजूद आपदा टीम के सदस्यों को जब खबर लगी तो उन्होंने गोताखोर की मदद से युवक को बचाया।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पांच बजे सेवढ़ा जंगल की ओर से आ रही एक गाय पुल से गुजरते वक्त अचानक नदी में गिर गई। यह देख पास से गुजर रहे मुन्ना मिश्रा ने सीधे नदी में छलांग लगा दी। उन्हें विश्वास था कि तेज बहाव में गाय को किनारे ले आएंगे।

Banner Ad

लेकिन इन दिनों नदी का जल स्तर और लहरों का बेग अधिक होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाए। उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसी दौरान सनकुआं कुंड में डूबने के पहले ही एक पत्थर उनके हाथ में आ गया जिसको पकड़कर उन्होंने कुछ देर के लिए खुद को डूबने से बचाया।

लेकिन उसे पकड़कर भी पानी में ज्यादा देर रुक पाना कठिन हो रहा था। जब इस बारे में आपदा टीम प्रभारी रामप्रकाश यादव को पता लगा तो उन्होंने लाइफ जैकेट और टायर को रस्से से बांधा और जहां मुन्ना मिश्रा फंसे थे वहां तक रस्सा एवं टायर को किसी तरह उन तक पहुंचाया। लगभग 45 मिनट के रेस्क्यू के बाद मुन्ना को रस्सी की मदद से नदी से निकाला गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter