Datia news : दतिया। अपनी पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए दतिया का एक युवक चोर बन गया। इसके लिए वह हर रोज चोरी करने के लिए दतिया से झांसी जाता था। घरवालों को उसने अपनी नौकरी, झांसी में लग जाने पर अप डाउन करने की जानकारी दे रखी थी।
इधर युवक चोरी करके जेबर पैसे घर में लाता रहा तो पत्नी और परिवार वालों के भी दिन फिर गए। लेकिन उन्हें सच्चाई का पता तब चला जब झांसी पुलिस ने उसे शार्ट एनकाउंटर में दबोच कर मामले का खुलासा किया।
दतिया में सेवढ़ा चुंगी निवासी युवक राजकुमार उर्फ संतोष प्रजापति हर रोज दतिया से स्टेशन पहुंचता और ट्रेन से झांसी अप-डाउन करता था। झांसी पहुंचकर वह कालौनियों में घूमता और जिन घरों पर ताला लगा दिखाता, वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
उक्त शातिर चोर ने प्रेमनगर, सीपरी बाजार व रक्सा थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक सरकारी आवास और मकानों में ताला चटकाकर चोरी की घटनाएं की। बदमाश को जब प्रेमनगर पुलिस व स्क्वाड टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया तो उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई।
चोरी के रुपयों से उसने 20 हजार का बेड खरीदा और पत्नी को भी लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर दिलाए थे। हालांकि दतिया में परिवार वालों को उसके काम की भनक कभी नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार शातिर बदमाश सेवढ़ा चुंगी दतिया निवासी राजकुमार उर्फ संतोष प्रजापति को गुरुवार की रात एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेबरात व 25 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
साथ ही एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखे भी पुलिस ने जब्त किए। उक्त चोर पिट्ठू बैग में चोरी के जेबर रखकर उन्हें बेचने निकला था। इसी दौरान उसका पुलिस से आमना-सामना हो गया।
पुलिस पूछतांछ में राजकुमार ने बताया कि वह अकेला ही चोरी करता था। सुबह घर से दतिया स्टेशन पहुंचकर वहां से ट्रेन द्वारा झांसी आ जाता था। यहां पैदल घूमते हुए वह उन घरों की तलाश करता था, जिनमें ताला लगा होता था।
घर के पिछले हिस्से में पहुंचकर वहां से अंदर प्रवेश करने के बाद नकदी व जेबर लेकर भाग जाता था। उसके काम के बारे में परिवार के सदस्यों और ना ही पत्नी को कोई जानकारी थी।