नशे में धुत लोगों ने ईट से हमला कर युवक की जान ली, बाहरी दिल्ली क्षेत्र की घटना, मृतक के दोस्त भी गंभीर घायल

नईदिल्ली : बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में हुए विवाद के बाद शराब के नशे में धुत चार लोगों ने ईंट से हमला कर दिया। जिससे 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान अंकित जायसवाल के रूप में की गई है, जो राजधानी के नाथू कॉलोनी का रहने वाला था। अंकित छात्र था और एयर कंडीशनर तथा रेफ्रिजरेटर की मरम्मत का भी काम करता था ।

उन्होंने बताया कि उसके घायल मित्र की पहचान आनंद कुमार झा के रूप में की गई है और वह बुराड़ी का रहने वाला है और बिल्डर ठेकेदार के तौर पर काम करता है। बुराड़ी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना चार और पांच नवंबर की दरम्यानी रात की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter