युवा समाजसेवी अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों के लिए बाल दिवस बना दिया खास : मॉल में दिखाई फिल्म, नूडल्स पार्टी दी

Datia news : दतिया। 14 नबंवर को बाल दिवस का पूरा दिन मूक बाधिर विद्यालय के बच्चों के लिए यादगार बन गया। इस दिन युवा समाजसेवी व रतन मेगा माॅल संचालक अमित अग्रवाल ने उन सबको बुलाकर मॉल घुमाया, साथ ही वहां जंगल बुक फिल्म भी दिखाई। इन सब बच्चों की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें मॉल में फिल्म के साथ ही काफी पोपकार्न, मिठाई और नूडल्स भी खाने को मिले। बाल दिवस के मौके पर युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ ही पूरा दिन गुजारा। उन्हाेंने बच्चों को अपने साथ मॉल घुमाकर वहां की हर चीज के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान बच्चों ने मॉल में खूब मौज मस्ती भी की। अमित अग्रवाल ने बच्चों का दिन खास बनाने के लिए मॉल में जंगलबुक फिल्म का शो भी आयोजित कराया। जहां बच्चों ने मॉल के सिनेप्लेक्स में फिल्म का आनंद उठाया। जंगल बुक फिल्म देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। इसके बाद मॉल में बच्चों की नूडल्स पार्टी हुई। जिसमें सभी बच्चों को उनके पसंदीदा नूडल्स सर्व किए गए। जिसका लुत्फ उठाकर वह आनंदित दिखे। मॉल भ्रमण के दौरान बच्चों ने सेल्फी भी ली। साथ ही अमित अग्रवाल ने सभी बच्चों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी कराई। बच्चों के चेहरों इस दौरान खुशी दिखाई दी।

बच्चों को खुश देखकर याद आ गया बचपन : युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस का दिन बच्चों के लिए खास होता है। ऐसे में उन्होंने मूक बाधिर विद्यालय के बच्चों को मॉल घुमाने और फिल्म दिखाने का निर्णय लिया। ताकि इन बच्चों को भी खुशी मिल सके।

Banner Ad

इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों को खुश देखकर आत्मिक आनंद प्राप्त हुआ। साथ ही उन्हें मौज मस्ती करते हुए देख बचपन की यादें ताजा हो गई।

उल्लेखनीय है कि अमित अग्रवाल विभिन्न अवसर और त्यौहारों पर भी दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर हमेशा उन्हें उपहार आदि भेंट करते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने बालदिवस पर यह आयोजन कर बच्चों का दिन खुशनुमा बना दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter