Datia news : दतिया। सामाजिक हित के कार्यों में सदैव आगे रहकर सहयोग करने वाले युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल काे दतिया फाग महोत्सव में विशेष सम्मान से नवाजा गया है। उनके समाजसेवी कार्यों की मंच से सराहना के साथ मौजूद अतिथियों ने उन्हें शाल-श्रीफल एवं स्मृतिचिंह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता डा.विवेक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढ़ेंगुला, गिन्नीराजा सहित कई अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गरीब परिवारों व दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल सदैव आगे रहे। हाल ही में होली का पर्व भी अमित अग्रवाल ने मूक बधिक बच्चों के साथ मनाकर उनके चेहरों पर त्योहार की खुशियां लौटाई थी। उन्होंने इन बच्चों को पिचकारी, रंग गुलाल सहित मिठाई व अन्य गिफ्ट देकर इनके त्यौहार में भी चार चांद लगा दिए थे।
उनके इस तरह के प्रयासों को खूब सराहना भी मिली। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य के लिए इस बार भी समाजसेवी अमित अग्रवाल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें फाग महोत्सव आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
परिवार की परंपरा को बढ़ा रहे आगे : युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल दतिया जिले के प्रसिद्ध रतनलाल सर्राफ परिवार से हैं। रतनलाल सर्राफ परिवार हमेशा से ही गरीब शोषित वर्ग की मदद के लिए आगे रहा है। जिले में जब भी आपदा एवं संकट की घड़ी आई, तो सर्राफा परिवार की ओर से मदद में कोई कसर नहीं रखी गई।
परिवार की इसी परंपरा को युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल भी आगे बढ़ा रहे हैं। बाढ़ आपदा के समय भी उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक धनराशि की चैक कलेक्टर को सौंपकर हर संभव मदद की थी। इसके साथ ही वह दतिया के गौरव दिवस, तमाम त्यौहारों सहित अन्य अवसरों पर भी बढ़-चढ़कर योगदान देते रहे हैं।