Datia news : दतिया। हाल में हुई बारिश के कारण शहर की कालौनियों व मोहल्लों में बने घरों में पानी भर जाने से लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे में विस्थापितों की परेशानी को देखते हुए उनकी देखभाल का जिम्मा उठाने के लिए शहर के युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल आगे आए।इस दौरान उन्होंने अपनी रतन वाटिका और लाडकुंवर धर्मशाला में अमन कालोनी, हरदौल मोहल्ला, वासन का पुरा एवं ठंडी सडक़ मार्ग के काफी संख्या में विस्थापित हुए परिवारों को सुरक्षित ठहराने की व्यवस्था कराई। साथ ही उनके खाने पीने की चिंता करते हुए युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल पिछले चार दिनों से व्यवस्था में जुटे हुए हैं। पीड़ितों के लिए मददगार साबित हो रहे अमित अग्रवाल ने आपदा का दंश झेल रहे बच्चे, महिलाओं व पुरुषों को भोजन की थालियां और पैकिट स्वयं अपने हाथों से वितरित किए। ताकि कोई भी पीड़ित भूखा न सोएं।
इस काम के लिए युवा समाजसेवी अग्रवाल ने अपने स्टाफ को भी दिन रात काम में लगा रखा है। जिनके सहयोग से सभी विस्थापितों के लिए भोजन पैकिट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही, जो भी परेशान इन स्थानों पर पहुंचता है, उसे तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
सोशल मीडिया से भी पीड़ितों के लिए पहुंचाया संदेश : शहर में जैसे ही बारिश का कहर शुरू हुआ वैसे ही युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोबाइल नंबर सहित संदेश जारी किया था। जिसमें अतिवृिष्ट से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की मदद के लिए संपर्क करने की बात कही गई थी। इस संदेश का असर हुआ और युवा समाजसेवी अग्रवाल के माध्यम से उन पीड़ितों तक मदद पहुंच सकी।
संकट की घड़ी में हमेशा मददगार रहा रतनलाल सर्राफ परिवार : शहर का प्रसिद्ध सर्राफा रतनलाल अग्रवाल परिवार हमेशा ही संकट की घड़ी में मददगार रहा है। हाल में आई अतिवृष्टि की आपदा में घिरे लोगों की मदद के लिए इस बार भी अग्रवाल परिवार की युवा पीढ़ी के सदस्य अमित अग्रवाल ने जिम्मेदारी समझते हुए मदद के लिए प्राणपण से प्रयास किए।
इससे पहले भी अगस्त 2021 में आई बाढ़ आपदा के समय भी सराफा परिवार के सदस्य अमित अग्रवाल व रवि अग्रवाल ने एक लाख रुपये की राशि का चैक तत्कालीन कलेक्टर संजय कुमार को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सौंपकर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया था।
इससे पूर्व भी कोरोना काल एवं अन्य सामाजिक सरोकार के कामों में भी अग्रवाल परिवार ने सदैव बढ़-चढ़कर अपना पूरा योगदान दिया है।