पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच यूनिस खान का करार ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी -20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है। पीसीबी ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर यूनिस की भूमिका के बारे में उन्हें पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि अगले दो साल यूनिस बैटिंग कोच रहेंगे। इंग्लैंड दौरे पर उनके योगदान को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ‘
पाक क्रिकेट टीम से जुड़कर खुश यू यूनिस हैं
यूनिस टी -20 विश्व कप 2009 विजेता पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे। यूनिस ने अपने 118 टेस्ट में 10,099 रन बनाये है जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 313 रन है। वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी रहा है। यूनिस ने कहा कि मैं लंबे समय के लिए पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़कर खुश हूं। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस सत्र में जब मौका दिया गया था तब मैंने सम्मानित महसूस किया था और अब मैं न्यूयॉर्क के महत्वपूर्ण दौरे पर खिलाड़ियों के उसी समूह के साथ काम जारी रखने को लेकर उत्सुक हूं।’ पीसीबी ने इसके साथ ही पूर्व टेस्ट स्पिनर अरशद खान को एक साल के लिए महिला टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
मिसबाह उल हक पर अगले साल का फैसला होगा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल भारत में होने वाले टी -20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा। पीसीबी के सूत्रों ने कहा, ‘बोर्ड ने नीतिगत निर्णय किया है कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी 20 विश्व कप के बाद ही यह निर्णय करेगा कि मिसबाह को उनके पद पर बनाये रखना है या नए कोच की नियुक्त करनी है।’
उन्होंने कहा कि मिसबाह के मुख्य चयनकर्ता पद से हटने के बाद बोर्ड अब देखना चाहता है कि वह मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाते हैं। इसी तरह से इस सप्ताह टेस्ट टीम के भी कप्तान नियुक्त किए गए बाबर आजम को बोर्ड लंबी अवधि तक मौका दे सकता है।
सूत्रों ने कहा, ‘भारत में होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले अगर पाकिस्तान सभी प्रारूपों में बहुत बड़े तरह से नहीं हारता है तो फिर कप्तान या मुख्य कोच पद पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बब्बर तीनों प्रारूप में प्रापानी का जिम्मा संभालने के लिए मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। सूत्रों ने कहा, ‘यहां तक कि बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान भी अजहर अली की जगह बबर को टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने से खुश हैं।’