युवाओं का हवा में उड़ने का सपना हुआ साकार : नीमच की हवाई पट्टी पर युवा सीख रहे हैं हवाई जहाज उड़ाना

नीमच : नीमच की प्रगति में एक अध्याय और जुड़ गया है। अब नीमच में युवाओं के हवा में उड़ने का सपना पूरा हुआ है। नीमच में नवीन हवाई पट्टी के विस्तार के साथ ही यहाँ चाइम्स एविएशन प्रायवेट लिमिटेड की मदद से नये पायलेट की ट्रेनिंग का सेंटर स्थापित किया गया है।

इस सेंटर को शुरू करने में नीमच क्षेत्र के विधायक  दिलीप सिंह परिहार ने ठोस प्रयास किये हैं। नीमच में नये पायलेट की ट्रेनिंग की शुरूआत भी हो चुकी है।

नीमच की पहचान सारे देश मे सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के रूप में होती रही है। अब पायलेट ट्रेनिंग सेंटर की वजह से भी नीमच की पहचान होगी। हिंगोरिया स्थित नवीन हवाई पट्टी में बनाये गये ट्रेनिंग सेंटर में युवा कामर्शियल पायलेट का लायसेंस प्राप्त कर सकेंगे। इस ट्रेनिंग सेंटर में देश-विदेश के युवा हवाई जहाज उड़ाना सीख रहे हैं।

वर्तमान में 100 से अधिक युवक-युवतियाँ हॉस्टल में रह कर पायलेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। विधायक  दिलीप सिंह परिहार बताते हैंकि उन्होंने नीमच में पायलेट ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिये केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया था। इसके बाद नीमच में ट्रेनिंग सेंटर खुल सका है।

मुख्यमंत्री ने किया था पायलेट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों अपने नीमच प्रवास के दौरान पायलेट ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter