कंरट की चपेट में आने से युवक की मौत, पत्नी ने हत्या की जताई आशंका, जाम लगाने का किया प्रयास तो पहुंची पुलिस

Datia News : दतिया। करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला बुधवार दोपहर भांडेर में गरमा गया। युवक की मौत को लेकर उसके स्वजन हत्या की आशंका जताने लगे। जैसे ही उनके पास शव पहुंचा वह उसे बीच सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उन्होंने हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई।

घटना की भनक लगते ही पुलिस भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंच गई। जहां उसने शव कब्जे में लेकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और शांत किया। पुलिस ने इसके बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम होने के बाद जब शव स्वजन को सौंपा गया तो वह फिर आक्रोश में आ गए और शव ले जाने से इंकार करने लगे। जैसे तैसे पुलिस उन्हें मना सकी। जिसके बाद शव स्वजन के सुपुर्द किया जा सका।

नगर के सिकंदरपुर मोहल्ला निवासी नीरज साहू पुत्र रमेशचंद्र साहू की बुधवार को लहार रोड पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन प्लाट पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित स्वजन पीएम हाउस के सामने पुरानी सब्जी मंडी रोड पर शव रखकर हंगामा करने लगे।

Banner Ad

स्वजन का आरोप था कि नीरज को साथ ले जाने वाले लोगों ही इस हादसे के जिम्मेदार है, उन पर मामला दर्ज किया जाए। पुलिस को इसकी जानकारी दोपहर 12 बजे मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवाया। साथ ही टीआई रामबाबू शर्मा ने मृतक के स्वजन को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

पत्नी ने दो लोगों को बताया दोषी : वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी क्रांति ने अपनी सास किशना तथा मौसेरे जेठ प्रमोद के साथ भांडेर थाने पहुंचकर दो लोगों पर अपने पति की मौत को लेकर शंका जताई गई है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे मोहल्ले के दिलीप साहू और उसका छोटा भाई नीरज घर आकर अपनी बाइक से उसके पति को लहार रोड पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन प्लाट पर ले गए थे।

इसके बाद 11 बजे मोबाइल पर किसी ने सूचना देकर अवगत कराया कि नीरज की प्लाट पर करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के दो छोटे बच्चे डेढ़ साल का लड़का तथा तीन साल की लड़की है। मृतक स्वयं परिवार के भरणपोषण के लिए ड्राइवर का कार्य करता था। मृतक के पिता और छोटे भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी।

ऐसे में अब घर का इकलौता सहारा भी छिन गया। नीरज की मौत के बाद अब उसकी मां, पत्नी और दो बच्चों के सामने भरणपोषण का संकट खड़ा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम मामला जांच में लिया है।

टेंकर निकालने के समय हुई घटना : वहीं इस मामले में मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन प्लाट पर पानी का टेंकर निकालने के दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें नीरज अचानक काफी नीचे से निकली 11 केव्ही लाइन के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर भांडेर अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter