Datia News : दतिया। गत बुधवार दोपहर 2 बजे सनकुआं में डूबा 22 वर्षीय बबलू उर्फ बोरा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी रामपुरा खुर्द का शव शुक्रवार शाम बरामद हो गया। शव सनकुआ से लगभग 3 किलोमीटर दूर छेंकुर घाट पर मिला। इससे पूर्व डूबे युवक के स्वजन ने प्रशासन पर स्टीमर का इंजन देर से आने के आरोप भी लगाए।
बता दें कि बुधवार को युवक नदी में डूब गया था। जबकि स्टीमर का इंजन न होने के कारण उसकी खोजबीन गुरुवार शाम से प्रारंभ हो सकी। सेवढ़ा सिंध नदी में बीते सप्ताह भर के अंदर यह तीसरी घटना है।
जब नदी में गिरकर युवक की मौत हो गई। आपदा चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे रामपुरा खुर्द निवासी मनोज मिश्रा का पुत्र बौरा जो कि बोल नहीं सकता था, वह अचानक नदी में गिर गया।
सूचना मिलते ही नाव के जरिए उसको खोजने का प्रयास किया पर उसका कुछ पता ना चला। इस मामले में गुरुवार को थाना सेवढ़ा में मर्ग कायम हुआ तथा गुरुवार शाम को ही आपदा प्रबंधन की तरफ से स्टीमर का इंजन सेवढ़ा पहुंचा और 24 घंटे तक चली खोजबीन के बाद छेंकुर घाट पर युवक का शव मिल गया। मृतक युवक बोल नहीं पाता था तथा वह नदी में नहाने सेवढ़ा आया हुआ था। वह नगर से 3 किलोमीटर दूर रामपुरा खुर्द का निवासी था।
मृतक के स्वजन का कहना है कि स्टीमर का इंजन ना होने के कारण खोजबीन देर से प्रारंभ हो सकी। इससे पहले भी स्थानीय वार्ड क्रमांक 2 निवासी मुलु बघेल की नदी में डूबने के बाद मौत हो गई थी। तब भी दतिया से स्ट्रीमर का इंजन आया था और उस दिन के बाद वापस दतिया चला गया। इससे लोगों में रोष का माहौल है।