युवक की सिर कुचली लाश मिली, सेवढ़ा के कसेरुआ गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने ग्रामीणों से की पूछतांछ

दतिया। सेवढ़ा अनुभाग के डीपार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कसेरूआ में मिली एक युवक की सिर कुचली लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवक का शव बरामद कर पुलिस जांच में जुट गई। वहीं परिजनों ने इस मामले में हत्या का संदेह जताया है। युवक खेत पर बनी कोठी पर रहता था। गांव के लोगों ने सुबह जब युवक को खेत में पड़ा देखा तो डीपार पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक का कुछ दिन पूर्व किसी से विवाद भी हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव कसेरूआ में खेत के समीप एक युवक पड़ा हुआ है। जिसके शरीर से रक्त बह रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो पता चला कि युवक घायल नहीं बल्कि मृत है और उसके चेहरे और सिर में कई घाव नजर आए। पुलिस ने उसकी शिनाख्त टीनू त्यागी पुत्र आशाराम त्यागी उम्र 36 निवासी कसेरूआ के रूप में की है।

पुलिस ने तुरंत शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा के अनुसार प्रथम दृष्टया अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, किंतु मृतक के चेहरे पर और सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही इस तथ्य पर पहुंचा जाएगा कि यह हत्या का मामला है अथवा किसी अन्य कारण युवक की मौत हुई है।

Banner Ad

इधर गांव वालों का कहना है कि मृतक की हत्या की जाना संभव है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव वालों के अनुसार कुछ दिनों पूर्व मृतक का किसी से विवाद भी हुआ था। पुलिस इस मामले इन लोगों से भी पूछतांछ करने में जुटी है। गांव के कुछ लोगों ने बताया मृतक के पास 8 बीघा जमीन थी। जो अपने खेत की रखवाली के वहां बनी कोठी पर सोता था। इसी दौरान यह घटना घटित हुई है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter