भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के डेढ़ करोड़ युवा औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, देश और दुनिया का सबसे युवा राज्य है, और यहां की युवा शक्ति प्रदेश के विकास को गति देने में सक्षम है।
युवा शक्ति मिशन से रोजगार के अवसर : डॉ. यादव ने बताया कि “युवा शक्ति मिशन” के तहत प्रदेश के युवाओं को उनकी क्षमता और योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आई.टी. और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में दक्षता रखने वाले युवाओं को प्रदेश में ही अवसर प्रदान किए जाएंगे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन : मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 जनवरी को 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। अब तक हुई छह कॉन्क्लेव के माध्यम से चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को आकर्षित किया गया है, जिससे तीन लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस बार सभी विभाग रोजगार की संभावनाओं पर आधारित निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रेजेंटेशन देंगे।
महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता : डॉ. यादव ने कहा कि युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं और पुरुषों दोनों को समान अवसर मिले, जिससे समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाया जा सके।
प्रदेश और देश के साथ आगे बढ़ने का आह्वान : मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने युवाओं से प्रदेश और देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।