पिता की लाइसेंसी बंदूक से युवक ने खुद को मारी गोली, पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी, गांव में शोक का माहौल

दतिया। पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोन बी में गुरूवार सुबह 6 बजे एक युवक ने घर में रखी अपने पिता की लाइसेंसी 315 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। सूचना पर पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर एवं एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बंदूक और युवक का मोबाइल जप्त कर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। युवक ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल अज्ञात है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सालोन बी निवासी छत्रपति किरार के छोटे पुत्र रोहित ने गुरूवार सुबह अपने घर में रखी पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जब घर वालों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह अंदर की तरफ दौड़े। जहां कमरे में खून से लथपथ रोहित का शव पड़ा था। घटना के बारे में स्वजनों ने पुलिस को बताया िक जिस समय रोहित कमरे में गया उसकी मां और पिता बाहर गेहूं छान रहे थे। बड़े भाई पुष्पेंद्र की पत्नी बाथरूम में थी। इसी बीच रोहित ने गोली चलाकर जान दे दी।

मृतक के घर वालों ने बताया कि एक ही मोहल्ले में उनके दो मकान बने हैं। रोहित हर रोज की तरह खाना खाकर मेडीकल वाले मकान में सोने चले गया था। सुबह 6 बजे सोकर उठकर वो इस मकान में आया था। रोहित के पिता ने घटना की सूचना गांव के सरपंच को फोन पर दी। सरपंच ने थाना पंडोखर को इसकी खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवाया। घटना के बारे में पुलिस स्वजन और आसपास के लोगों से भी पूछतांछ कर रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter