Datia news : दतिया। वृद्धजन हमारे समाज का महत्वपूर्ण आधार स्तंभ हैं। सामाजिक रूप से अक्सर देखा गया है कि अवस्था ढल जाने के बाद कई बार इन्हें गैर जरूरी मान लिया जाता है। लेकिन एक व्यक्ति जो पूरी उम्र अपने बच्चाें को पढ़ाने लिखाने एवं आगे बढ़ाने में समर्पित कर देता है और फिर यदि उसके बच्चे बड़े एवं काबिल होकर अपने बुजुर्ग माता पिता का ध्यान नहीं रखते हैं, तब यह बात गंभीर व चिंतनीय हो जाती है। यह मुद्दा समाज के लिए विचारणीय है। अगर देखा जाए तो सच्ची ईश्वर की सेवा भी यही है कि हम अपने घर के बुर्जुगजन का सम्मान करें।
यह बात युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय दतिया के सभागार में वृद्धजन दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने कहाकि हमें अपने बुर्जुगजन के हर सुख दुख में सहभागी बनाना चाहिए। समाज में बढ़ती जा रही बुर्जुर्गाें की उपेक्षा की कुरीति वर्तमान में पाश्चत्य सभ्यता का प्रभाव है। इस कुरीति को जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य बीके पटवा ने की। संचालन विद्यालय के व्याख्याता अशोक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी अमित अग्रवाल एवं विद्यालय प्राचार्य पटवा द्वारा वृद्धजन का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
जिनका सम्मान किया गया उनमें वरिष्ठ अधिवक्ता शिरोमणि सिंह बुंदेला, कार्यालय प्रमुख रामराजा विस्वदेवा, श्रीदेवी दयाल दुबे, सुशीला राय आदि प्रमुख रहे।
विद्यालय को दी वाटर कूलर की सुविधा : महारानी लक्ष्मीबाई उमावि में पेयजल के लिए वाटर कूलर की समस्या का पता लगने पर युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने पहल करते हुए एक बड़ा वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया।
जिससे बड़ी संख्या में छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को अब शुद्ध एवं शीतल पेयजल पूरे वर्ष मिल सकेगा। उन्होंने आगे भी विद्यालय की प्रगति में हर संभव सहयोग की बात कही।