गड्ढे में पड़ा मिला युवक का शव : गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने वीडियो भेजे तब हुई शिनाख्त

Datia news : दतिया। युवक का शव गड्ढे में पड़ा देख गांव के लोगों के बीच सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जहां शव के वीडियो आसपास के थानों में भेजा। जिसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी ।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम झड़िया में ग्रामीणों ने रात में उसे असामान्य व विक्षिप्त अवस्था में इधर-उधर भटकते हुए देखा था, मगर अंधेरा होने के कारण कोई उसे पहचान नहीं सका। सुबह जब गड्ढे में पड़े शव पर नजर पड़ी, तो इसकी पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पास पानी की बोतल और तौलिया मिला। जबकि शरीर पर कई जगह जलने के निशान और चोटों के पुराने घाव मौजूद थे। वह केवल पेंट पहने हुए था। पुलिस ने शिनाख्त के लिए मृतक का वीडियो बनाकर आसपास के थानों को भेज दिया।

कुछ ही देर बाद इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लोग, युवक की तलाश में पहुंचे। वीडियो देखकर उन्होंने मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुखराम उर्फ बच्चा आदिवासी, निवासी इंदरगढ़ के रूप में की। स्वजन ने बताया कि सुखराम मजदूरी कर परिवार को संभालता था और कुछ दिन पहले किसी कारणवश जल गया था।

घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। लेकिन दो दिन पहले वह अचानक वार्ड से बिना बताए लापता हो गया। स्वजन अस्पताल और आसपास के इलाकों में उसकी खोज में जुटे थे, तभी झड़िया गांव से उसके शव मिलने की खबर आ गई।

पुलिस मौत के कारण खोजने में जुटी : ग्रामीणों के अनुसार, सुखराम देर रात गांव में घूम रहा था, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मौत किन कारणों से हुई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter