केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, थप्पड़ मारने की बात पर उद्धव सरकार का बड़ा ऐक्शन
narayan rane narayan rane news narayan rane latest news नारायण राणे narayan rane statement ranezarina diyasram kadamnarayan rane age zarina diyas narayan rane on uddhav thackeray narayan rane twitter narayan rane on uddhav thackeray statement Narayan Rane Arrested Narayan Rane Arrest Narayan Rane Arrested News in Hindi Narayan Rane News in Hindi Bjp Reaction on Narayan rane statement

Narayan Rane News in Hindi

मुंबई : महाराष्ट्र  (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  (Chief Minister Uddhav Thackeray)  के खिलाफ ‘थप्‍पड़ संबंधी टिप्पणी’ को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राणे (Narayan Rane) ने जुलाई माह में ही नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मंत्री के रूप में  पद संभाला है.

पुलिस की टीम मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए संगमेश्‍वर गई थी, राणे 20 साल में ऐसे पहले केंद्रीय मंत्री है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.(Narayan Rane News in Hindi) राणे की गिरफ्तारी की आशंका उस समय बढ़ गई थी जब गिरफ्तारी से संरक्षण संबंधी उनकी ओर से दाखिल की गई याचिका पर बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने तत्‍काल सुनवाई से इनकार कर दिया था.

नाराायण  राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर दर्ज FIR को चुनौती देते हुए मंगलवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया था लेकिन उन्‍होंने कोर्ट ने याचिका पर तत्‍काल सुनवाई से इनकार कर दिया.

Banner Ad

narayan rane narayan rane news narayan rane latest news नारायण राणे narayan rane statement ranezarina diyasram kadamnarayan rane age zarina diyas narayan rane on uddhav thackeray narayan rane twitter narayan rane on uddhav thackeray statement Narayan Rane Arrested Narayan Rane Arrest Narayan Rane Arrested News in Hindi Narayan Rane News in Hindi Bjp Reaction on Narayan rane statement

Narayan Rane News in Hindi

अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल राणे की याचिका में प्राथमिकी रद्द करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है. (Narayan Rane News in Hindi) न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एनजे जमादार की पीठ के समक्ष दाखिल याचिका में मंगलवार को ही तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी.

हालांकि, पीठ ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि (याचिका का) उल्लेख करने की अनुमति नहीं है. (Narayan Rane News in Hindi) पीठ ने कहा था कि वकील को प्रक्रिया का पालन करना होगा.

केंद्रीय मंत्री राणे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, ‘नारायण राणे का जो मामला है गंभीर है. (Narayan Rane News in Hindi) कुछ शब्द नारायण राणे ने प्रयोग किये होंगे, उससे बचा जा सकता है. (Narayan Rane News in Hindi) महाराष्ट्र में 42 में आए 27 ऐसे मंत्री है जिन पर केस है. अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली का आरोप है क्या वे जेल में हैं?

Narayan Rane Arrested News in Hindi

अनिल परख को पुलिस पूछती भी नहीं है. आज महाराष्ट्र में लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. संजय राउत ने महिलाओं के खिलाए कई बयान दिए लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई.’

गौरतलब है कि राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं.(Narayan Rane Arrested News in Hindi) बाद में इसी संदर्भ में उन्‍होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान दिया था. नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी के ‘दरबार’ में पहुंचा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का झगड़ा, सीएम बघेल के साथ बैठक

 भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.” खास बात यह है कि राणे खुद एक समय शिवसेना में रह चुके हैं.(Narayan Rane Arrested News in Hindi) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, बाद में वे कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

narayan rane narayan rane news narayan rane latest news नारायण राणे narayan rane statement ranezarina diyasram kadamnarayan rane age zarina diyas narayan rane on uddhav thackeray narayan rane twitter narayan rane on uddhav thackeray statement Narayan Rane Arrested Narayan Rane Arrest Narayan Rane Arrested News in Hindi Narayan Rane News in Hindi Bjp Reaction on Narayan rane statement

Narayan Rane Arrested News in Hindi

राणे के इस बयान की शिवसेना ने कड़े शब्‍दों में निंदा की थी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए थे जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (चिकन चोर) बताया गया है.(Narayan Rane Arrested News in Hindi) करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे.मामले में नासिक पुलिस,

नासिक साइबर और पुणे पुलिस में नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.इससे पहले मुम्बई में हुए दो दिन की तिरंगा यात्रा में उनके खिलाफ कुल 36 FIR दर्ज की गई हैं.  पहले दिन 19 FIR और दूसरे दिन 17 FIR दर्ज की गई थीं.

वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री को गिरफ़्तार करना यह महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार हो रहा है.(Narayan Rane Arrested News in Hindi) यह सत्ता का दुरुपयोग है. हम इसे सहन नहीं करेंगे.

Narayan Rane Arrested News in Hindi

उन्होंने कहा कि हर सांसद का कुछ अधिकार होता है उस अधिकारों का हनन हुआ है. लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को इस मामले में हमारे सभी सांसद याचिका सौपेंगे.

Narayan Rane Arrest : बता दें कि राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’ 

Narayan Rane Arrest :  इसी बयान के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए और पुलिस के एक दल को कोंकण शहर के चिपलुन रवाना कर दिया गया. पुलिस ने राणे को गिरफ्तार कर लिया.

narayan rane narayan rane news narayan rane latest news नारायण राणे narayan rane statement ranezarina diyasram kadamnarayan rane age zarina diyas narayan rane on uddhav thackeray narayan rane twitter narayan rane on uddhav thackeray statement Narayan Rane Arrested Narayan Rane Arrest Narayan Rane Arrested News in Hindi Narayan Rane News in Hindi Bjp Reaction on Narayan rane statement

Narayan rane statement on uddhav thackeray

क्या कहा था नारायण राणे ने?
नारायण राणे जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं। सोमवार को महाड में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए भाषण में CM उद्धव ठाकरे अमृत महोत्सव या हीरक महोत्सव को लेकर कंफ्यूज दिखे। (Narayan rane statement on uddhav thackeray) इस पर नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, “देश को आजादी मिले हुए कितने साल हो चुके हैं… अरे हीरक महोत्सव क्या? मैं होता तो कान के नीचे लगाता।

‘ उन्होंने आगे कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के बारे में आपको मालूम नहीं होना चाहिए? कितनी गुस्सा दिलाने वाली बात है यह। सरकार कौन चला रहा है, यह समझ ही नहीं आ रहा है।” राणे ने जब यह बयान दिया, तब उनके साथ विधान परिषद के विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर भी वहां मौजूद थे। (Narayan rane on uddhav thackeray)

राणे के बयान से भाजपा ने किनारा किया (Bjp Reaction on Narayan rane statement)

नारायण राणे के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटील ने मंगलवार को कहा कि हम जानना चाहते हैं कि नारायण राणे ने जो बयान दिया हैं उसका समर्थन BJP और फडणवीस करते हैं या नहीं। इसपर पूर्व CM फडणवीस ने कहा, ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर नारायण राणे को लेकर जो भी टिप्पणी की है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं।

किसी के खिलाफ भी बोलने का एक तरीका होता है और मुझे लगता है कि उसी दायरे में रहकर वह बात कहनी चाहिए, लेकिन हमें यह समझना होगा कि उन्होंने यह बयान किस परिपेक्ष में दिया है। भारतीय जनता पार्टी वक्तव्य का समर्थन नहीं करती है, लेकिन हम उस व्यक्ति का समर्थन करते हैं। भारतीय जनता पार्टी नारायण राणे के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter