बड़ी खुशखबरी : सम्राट की शो में होगी वापसी ? , लेकिन बदल जायेगा किरदार !

मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। शो की कहानी में सम्राट की मौत के ट्रेक को देखकर दर्शकों का गुस्सा भड़क गया है।शो को लेकर स्टार प्लस पर इन दिनों दर्शकों का गुस्सा जमकर फूट पड़ा है। सम्राट की मौत दिखाए जाने के बाद से फैंस ने “शेम ऑन स्टार प्लस” ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया है। हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि मेकर्स सम्राट के किरदार की वापसी करवाएंगे।

डबल रोल से हो सकती हैं सम्राट की एंट्री !
गुम है किसी के प्यार में’ मेकर्स को सम्राट की मौत वाला ट्रैक बिलकुल रास नहीं आया साथ ही जनता की नाराज़गी का सामना करना पड़ रहा हैं मीडिया में आई खबर के मुताबिक कि मेकर्स सम्राट के किरदार की वापसी करवाएंगे लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योकि सम्राट का संस्कार और अंतिम यात्रा वाला SCENE शो में दिखाया गया हैं।

तो अंदाजा लगाया जा रहा हैं की अब सम्राट का किरदार तो ख़तम हो जायेगा लेकिन योगेन्द्र जो सम्राट के रोले निभा रहे थे उनका कोई और किरदार के साथ शो में वापसी होगी जो दर्शको को फिर एक बार सरप्राइज देकर चूका देगी। लेकिन ये ट्रैक आने में काफी समय लगेगा !

Banner Ad

कहानी में अब तक !
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में धमाकेदार मोड़ आने वाला है। सम्राट की मौत की खबर सुनकर चौहान हाउस में मातम फैल जाएगा। भवानी और पाखी बार-बार सम्राट की मौत के लिए सई को जिम्मेदार ठहराएंगी। अब पाखी ठान लेगी कि इसी मौके का फायदा उठाकर वह सई और विराट को फिर से अलग करेगी ।

दर्शकों की मांग पर मेकर्स करेंगे बदलाव : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शो में सम्राट की मौत का टि्वस्ट दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा था। जिसके बाद दर्शकों ने इसे हटाने की मांग शुरू कर दी थी। ऐसा सुनने में आया है कि मेकर्स सम्राट के किरदार की वापसी करवाएंगे

साईं को दोष देगी भवानी : सम्राट की इस हालत के लिए भवानी और परिवार के अन्य सदस्य साईं को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश में लग जाएंगे। भवानी पहले जगताप की परेशानी के लिए भी साईं को ही भला बुरा कह चुकी है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

जगताप ने साईं से शादी करने की जिद में पूरे चव्हाण हाउस में आतंक मचा दिया था। बता दें कि विराट-साईं की शादी से पहले ही जगताप साईं पर डोरे डाल चुका था। लेकिन साईं ने उसे कोई भाव नहीं दिया। एक बार फिर जगताप साईं की जिंदगी में दोबारा लौट आय है। जिसके आने के बाद से साईं और विराट की जिंदगी में तूफान आ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neilsha _4ever (@neilsha_4ever_)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

क्या जल्द बंद हो सकता हैं शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ? , सम्राट की मौत को लेकर मेकर्स पर जमकर भड़क रहे फैंस !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter