Datia News : मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में एक बार फिर शाह हाउस में जोरदार तमाशा होने वाला है। अब मिस्टर शाह की बहू किंजल के बेबी शाॅवर यानि गोद भराई की रस्म में खूब हंगामा होने वाला है। एक तरफ अनुपमा अपने ससुराल वालों को बुलाने के लिए बा से लड़ाई लड़ चुकी है। वह बा से कहती है अगर वह उसे भी नहीं बुलाएंगी तो वह छत से कूदकर सीढ़ी लगाकर भी इस फंक्शन में जरुर आएगी। वहीं काव्या और वनराज भी घर पर नहीं है।
ऐसे में बा वनराज के बिना कतई गोद भराई की रस्म करने को तैयार नहीं है। इधर किंजल की मां राखी दबे अपने बेटी के पहले बच्चे की गोद भराई की रस्म की तारीख को टालने से इंकार कर देती है।

चारों तरफ से एक साथ आफत इस फंक्शन में देखने को मिलेंगी। अनुपमा की झगड़े के बाद बापू जी ने भी अनुज के बड़े भाई अंकुश और भाभी बरखा को फंक्शन में आने का न्यौता दे दिया है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इधर बरखा और अदिक इस फंक्शन के बहाने एक नया तांडव रचने की तैयारी में जुट गए हैं। बरखा चाहती है कि इस फंक्शन के रंग में भंग डालकर वह अनुपमा को सबके सामने नीचा दिखाएगी।
ताकि अनुज की नजरों में अनुपमा के बच्चे और शाह परिवार की इज्जत कम हो जाए। वहीं बा किसी भी कीमत पर अपने बेटे के बिना किंजल की गोद भराई रस्म करने को तैयार नहीं हो रही है।
वनराज के बिना होगा फंक्शन? : वनराज शाह अभी घर पर नहीं है। इसलिए काव्या फोन पर बा को समझाती है कि यह फंक्शन कैसे हो सकता है। बा भी मान जाती है कि बिना वनराज के ये बेबी शॉवर पार्टी नहीं होगी। अनुपमा भी अपने परिवार को ये बात समझाने की कोशिश करेगी कि बिना सास ससुर के बहू की गोदभराई कैसे हो सकती है?
इसे भी पढें : बा की ये बड़ी शर्त अनुज और अनुपमा के पांव की बनेगी बेड़ी
लेकिन राखी दवे फंक्शन कैंसिल नहीं करना चाहती है। वह अनुपमा को अल्टीमेटम देती है कि फंक्शन की डेट कैंसिल नहीं होगी। इस बात पर राखी दवे और बा के बीच जोरदार बहस होने वाली है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
सोमवार के एपिसोड में यह होगा खास? : ‘अनुपमा’ टीवी शो के सोमवार के एपिसोड में अनुपमा अपने परिवार को समझाने की कोशिश करती दिखाई देगी। वहीं एक बार फिर किंजल अपनी मां राखी दबे को करारा जबाब देने वाली है।
शाह और कपाड़िया हाउस में परिवार के सदस्यों के बीच अलग-अलग राय बनने से हंगामे की िस्थति बनने वाली है। इस सबके बावजूद बा अपने बेटे वनराज के बिना कोई फंक्शन करने को राजी नहीं होगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
किंजल की गोद भराई में मचेगा हंगामा : बा की ये बड़ी शर्त अनुज और अनुपमा के पांव की बनेगी बेड़ी