मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो इन दिनों धूम मचा रहा है। इसमें अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी है कि दर्शक उनके दीवाने हो गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शो में अनुज पर प्यार लुटाने वाली अनुपमा यानि रुपाली गांगुली उससे भी कहीं ज्यादा किसी और पर भी अपनी जान छिड़कती हैं। जी हां ये बात बिल्कुल सही है। अनुपमा ने खुद इस बात का राज खोला है। चलिए जानते हैं इस बारे में कुछ खास।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) हर दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कोई न कोई पोस्ट करती है। फिर चाहे वो उनके को-स्टार या सेट पर की गई मस्ती की फोटोज हों या फिर उनके फैमिली फोटाेग्राफ।
रुपाली अपनी इन पोस्ट के माध्यम से फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। इस बार रुपाली ने अपने डॉगी के साथ वीडियो शेयर किया है।
डॉगी पर प्यार लुटाती दिख रही अनुपमा : रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अनुपमा यानि रुपाली गांगुली अपने डॉगी पर प्यार बरसाती दिख रही है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इसे भी पढ़ें : अनुज के इस खास रिश्तेदार का आया राखी पर दिल , बा बोली बचकर रहना नागिन है ये !
इस वीडियो में वह वो कहीं ज्यादा खुश अपने डॉगी के साथ नजर आ रही है। इस फोटो के कैप्शन में रुपाली ने लिखा है कि बिना शर्त प्यार मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है।
जानवरों की केयर करती हैं रुपाली : रुपाली को जानवरों से काफी लगाव है। वो अपने पेट से भी बहुत प्यार करती हैं। इस टीवी एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस लिखते हैं कि यह बात अनुज को बताना पड़ेगी।
एक यूजर ने लिखा हमारी अनुपमा का दिल कितना बड़ा है। एक ने लिखा, जानवरों के लिए प्यार देखकर आप पर गर्व महसूस हो रहा है। इससे पहले भी रुपाली 45वें बर्थडे पर अपने फैंस से किसी भी तरह का गिफ्ट न देने की बात कहते हुए एक वीडियो के माध्यम से गर्मी में पक्षियों के लिए छत पर पानी रखने और गिफ्ट के पैसों का इस्तेमाल एनिमल शेल्टर में करने की अपील की थी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
मजेदार ट्विस्ट : अनुज के इस खास रिश्तेदार का आया राखी पर दिल , बा बोली बचकर रहना नागिन है ये !