मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में जबरदस्त हंगामा चल रहा है। पाखी शाह हाउस आने पर अपनी मां अनुपमा का इस कदर अपमान करती है कि अनुपमा को अपने कानों पर हाथ रखने पड़ जाते हैं। पाखी की बदतमीजी पर काव्या, किंजल, बा और वनराज भी रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन पाखी सारी हदें पार कर देती है। पाखी गुस्से में अनुपमा को होम मेकर नहीं होम ब्रेकर यानि घर तोड़ने वाली तक कह देगी। पाखी अनुपमा पर इल्जाम लगाती है कि उसने सबके रिश्ते खराब करने की कोशिश की।
पाखी अनुपमा से कहती है कि उसकी वजह से बा-बापूजी, किंजल-राखी दबे, काव्या-वनराज, समर और वनराज, तोशूू-किंजल के रिश्तों में दरार आई। अब वह अनुज के घर बरखा भाभी और परिवार के बीच रिश्ते खराब कर रही है।

पाखी अनुपमा को ताना मारती है कि वह सभी के रिश्तों के बीच में जबरन आने की कोशिश करती है। वह चाहती है कि सब लोग उसके आगे पीछे घूमे। पाखी की इन बातों का तोशू भी समर्थन करने लग जाता है। इधर राखी दबे भी पाखी की इस बात का पक्ष लेती है। इधर छोटी अनु पाखी को समझाती है कि वह उसकी मम्मी से लड़ाई न करें।

पाखी के इन तानों को सुनकर अनुपमा दंग रह जाती है। अनुपमा पाखी से कहती है कि आजकल की औलादों को बस बेवस, लाचार और आंखों में आंसू भरी हुई मां ही पसंद आती है। जो दिन भर उनके आगे पीछे खाने की थाली लिए घूमती रही।
लेकिन अगर मां की आंसू भरी आंखों में काजल लगा दिख जाएं तो इन औलादों को बर्दाश्त नहीं होता। अनुपमा का करारा जबाब सुनकर पाखी की बोलती बंद हो जाती है।
अनुपमा को शाह हाउस आने से रोक देगी बा : इस सब हंगामे के बीच बा चिल्ला पड़ेगी। वह अनुपमा के सामने जाकर उससे कह देती है कि आज के बाद वह शाह हाउस में कभी नहीं आएगी। बा की ये बात सुनकर अनुपमा हैरान हो जाती है।
उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह बा से कहती है कि इस परिवार को खड़ा करने में उसने भी पूरा साथ दिया है। इसलिए वह इस घर में आने का अपना हक नहीं छोड़ेगी। उसे कोई भी इस घर में आने से नहीं रोक सकता।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वनराज ने कहा उठाकर बाहर फैंक दूंगा : अनुपमा को रोता देख वनराज कह देता है कि उसे और नाटक करने की जरुरत नहीं है। बा ने जो एक बार कह दिया उसे समझ जाना चाहिए।
अनुपमा जब नहीं मानती तो वनराज गुस्से में आकर उसे उठाकर बाहर फैंक देने की बात कहता है। इतने में वहां अनुज आ जाता है। जो वनराज को गुस्से में कहता है कि ऐसा करने के बारे में भी नहीं सोचना।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
तोशू और राखी दबे भी छोड़ेंगे साथ : अनुपमा को जब पाखी ताने मार रही होती है तभी वहां तोशू आ जाएगा। जो किंजल से पूछता है कि आखिर घर में हो क्या रहा है। किंजल उसे पाखी को रोकने के लिए कहती है।
लेकिन तोशू पाखी की हां में हां मिलाता है। वह कहता है मम्मी जो चाहती थी वहीं हो रहा है। घर में झगड़ा कराने में मम्मी को ही अच्छा लगता है। राखी दबे भी पाखी का साथ देती है। जिस पर किंजल उसे आंखे दिखाती है।
अनुज के हाथों होने वाली है अदिक की धुनाई..? इधर राखी दबे शाह हाउस में डालेगी डेरा, पाखी करेगी तांडव