‘अनुपमा’: जाह्नवी कपूर ने बनाई अनुपमा के डायलॉग पर रील, आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ देश भर के आम लोगों के दिलों में बसता है। शो को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज रहता है। जिस वजह से यह शो टीआरपी चार्ट पर भी टॉप पर बना रहता है। लेकिन शो का क्रेज अब सिर्फ ऑडियंस तक नहीं है बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी ‘अनुपमा’ बेहद भाता है। जिसका उदाहरण है बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर द्वारा हाल ही में शेयर की गई रील।

फनी अंदाज में बनाई रील
जाह्नवी कपूर ने ‘अनुपमा’ के डायलॉग पर एक रील बनाई है। यह रील बेहद वायरल हो रही है। जाह्नवी कपूर ने अनुपमा के उस डायलॉग की रील बनाकर शेयर की है जो उसने वनराज शाह से बोला था।

रील में जाह्नवी अपने साथियों के साथ नजर आ रही हैं और इसकी खास बात यह है कि जाह्नवी ने इस डायलॉग को बेहद फनी और गुदगुदा देने वाले अंदाज में बनाया है।

Banner Ad

आलिया भट्ट और तारा सुतारिया ने किया रिएक्ट
जाह्ववी कपूर की इस रील पर फैंस के अलावा आलिया भट्ट ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लाफिंग इमोजी के साथ हर्ट इमोजी और तालियों वाले इमोजी भी बनाया है।

इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘गजब का है’। तारा सुतारिया ने भी लिखा- ‘बेस्ट ब्रो’ फैंस की बात करे तो वे एक्ट्रेस द्वारा अनुपमा के डायलॉग पर रील बनाए जाने को लेकर बेहद खुश नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

यह भी पढ़ें: घर और व्यापार दोनों से ही अंकुश हुए बाहर , अनुपमा के पैरो में मदद की भिक मांगेगी बरखा !

बरखा के तेवर होंगे ढीले
शो के ट्रैक की बात करें तो अब अनुज को होश आ गया और बरखा और अंकुश के मंसूबो पर पानी फिर गया है और दोनों अब अनुज के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ वनराज और लीला ने चैन की सांस ली क्योंकि अनुज साफ़ कर दिया कि वनराज ने उसे धक्का नहीं दिया था। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की बरखा अनुपमा के सामने मदद की भीख मांगेगी और उनकी मदद के लिए एक शर्त रखेगा।

ने अनुपमा को टारगेट कर रहे थे और अनुज की कंपनी और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए हर कोशिश कर रहे थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter