‘उडारियाँ’: शो में होगा शॉकिंग वाकया, नेहमत को चोरी की कोशिश करते हुए पकड़ेगी तेजो

कलर्स का पॉपुलर टीवी शो ‘उडारियाँ’ में दो बहनों तेजो और जैस्मीन की जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे हैं। दोनों की लाइफ में शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। जिसके चलते शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शादी के बाद यश अपने भाई मनीष का बदला लेने के लिए जैस्मीन के साथ बुरा व्यवहार कर रहा है। उधर तेजो, नेहमत के असली माता-पिता को ढूंढ रही है।

नेहमत की बर्थडे पार्टी का होगा सेलिब्रेशन
‘उडारियाँ’ में आने वाले ड्रामा में विर्क फैमिली और संधू फैमिली नेहमत के जन्मदिन की पार्टी में एक साथ नजर आएंगे। नेहमत अपनी बर्थडे पार्टी को लेकर काफी एक्साइटेड होंगी।

तेजो और फतेह भी इस दिन को अच्छी तरह से मनाने के लिए उत्सुक होंगे। लेकिन इस बीच नेहमत को लेकर एक शॉकिंग वाकया होने वाला है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नेहमत करेगी चोरी की कोशिश
बर्थडे पार्टी का ट्रैक नेहमत के इर्द-गिर्द होगा जिसमें वह एक महिला के हैंडबैग से पैसे चुराने की कोशिश करेगी। तेजो यह सब देखकर चौंक जाएगी। वह नेहमत को एक तरफ खींच लेगी और उससे पूछेगी कि वह पैसे चोरी करने की कोशिश क्यों कर रही थी।

बता दें कि शो में तेजो इस बात से परेशान है कि नेहमत उनका अपना बच्चा नहीं है और नेहमत का असली पिता एक बड़े क्राइम के लिए उम्रकैद की सजा काट रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘उडारियां’: शो में लीप से पहले विर्क और संधू परिवार के कई सदस्य शो को कहेंगे अलविदा, इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

फतेह देता है तेजो को सांत्वना
नेहमत की इस हरकत को देखकर शॉक हुई तेजो अब क्या कदम उठाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि फतेह हर समय तेजो को शांत करता रहता है और समझाता है कि परवरिश बच्चे के भविष्य में एक बड़ी भूमिका निभाती है और नेहमत भी बड़ी होकर एक बहुत अच्छी इंसान बनेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter