‘भाग्य लक्ष्मी’: लक्ष्मी को बलविंदर के चगुंल से छुड़ाने में कामयाब हुआ ऋषि, बेहोश होने से पहले कर दिया ये काम

रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे स्टारर शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ के मेकर्स शो को नए ट्विस्ट के साथ ट्रैक को दिलचस्प बना रहे हैं। मलिष्का जहां एकतरफ लक्ष्मी को बेइज्जत कराने के लिए साजिश रचती है तो दूसरी तरफ अब बलविंदर भी लक्ष्मी के सामने नए चैलेंजेस खड़े कर रहा है। वह भेष बदलकर लक्ष्मी को किडनैप करने के लिए ओबेरॉय हाउस पहुंच चुका है।

धुंए का फायदा उठाकर बलविंदर ने किया किडनैप
शो में हमने देखा कि ओबेरॉय परिवार के साथ ऋषि और लक्ष्मी करवा चौथ सेलिब्रेट करते हैं। बलविंदर भेष बदलकर ओबेरॉय हवेली में आता है। वह ढोल वालो में शामिल होकर घर में घुसता है। आयुष को बलविंदर को देखकर शक होता है लेकिन करिश्मा, आयुष को डांस के लिए अपने साथ ले जाती है। इसके बाद आयुष एक पटाखा जलाता है जिससे धुआं फैलता है और बलविंदर इसका फायदा उठा कर लक्ष्मी का किडनैप कर लेता है।

बलविंदर ऋषि में हुई लड़ाई
इसके बाद जब धुआं साफ हो जाता है तो ऋषि नोटिस करता हैं कि लक्ष्मी गायब है। वह लक्ष्मी को हर हाल में खोजने का फैसला करता है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ऋषि बलविंदर और लक्ष्मी को ढूंढने में कामयाब हो जाता है। बलविंदर ऋषि को मारता है और उन दोनों में बेहद बड़ी लड़ाई होती है। जिसके बाद बलविंदर ऐसा कदम उठाता है जिससे लक्ष्मी शॉक हो जाती है।

Banner Ad

यह भी पढ़े: ‘भाग्य लक्ष्मी’: बलविंदर ने भेष बदलकर किया लक्ष्मी का अपहरण, ऋषि ने किया लक्ष्मी को हर हाल में खोजने का फैसला

ऋषि ने तोड़ा लक्ष्मी का व्रत
बलविंदर ऋषि पर गुस्सा हो जाता है और उसे एक इंजेक्शन लगा देता है। इंजेक्शन के असर से ऋषि बेहोश हो जाता है और लक्ष्मी उसके लिए परेशान हो जाती है। फिर बलविंदर ऋषि को घायल कर भाग जाता है। तभी वीरेंद्र और आयुष वहां आते हैं। ऋषि बेहोश होने से पहले लक्ष्मी को पानी पिलाकर उसका व्रत तोड़ता हैं और उसे खाना भी खिलाता हैं। दोनों इमोशनल हो जाते हैं। ऋषि कहता है कि उसे भी व्रत तोड़ने का गुड लाक मिल रहा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter