मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में टि्वस्ट और टर्न आने वाले हैं। अभि और अक्षरा की शादी के बीच जबरदस्त हंगामा होगा। अभि को पता चल गया है कि उसकी मां का एक्सीडेंट किसी और की गाड़ी से नहीं बल्कि आरोही और अक्षरा की गाड़ी से हुआ है। इस बात से गुस्से में आकर अभि, अक्षरा को मिलने के लिए बुलाता है। जिसके बाद शो में हाईबोल्टेज ड्रामा शुरू होगा।
आराेही गलतियों की सजा अब अक्षरा को मिलने वाली है। उसकी सबसे बड़ी खुशी उससे छिन जाएगी। अक्षरा की शादी में हंगामा को देखकर महिमा खुश हो जाती है।
वहीं हर्ष भी अभि को अपनी बातों से अक्षरा के खिलाफ भड़काने में सफल होगा। सच्चाई छिपाने का इल्जाम अक्षरा पर लगेगा। जिसे लेकर वह अभि के सामने तमाम सफाई पेश करने की कोशिश करेगी। लेकिन अभि उसकी एक नहीं सुनेगा।
अक्षरा की क्लास लेगा अभि : अभि इस बात से नाराज होगा कि अक्षरा ने उससे एक्सीडेंट का सच छुपाया। वह कहता है कि हमने बहुत सी बातें की थीं, लेकिन तुमने एक भी बार मुझे एक्सीडेंट के बारे में नहीं बताया।
दूसरी ओर अक्षरा उसे जवाब देने की कोशिश करती है, लेकिन अभिमन्यु उसकी एक नहीं सुनता। वह उससे कहता है कि जब तुम झूठ का पर्दा ओढ़कर संगीत में डांस कर रही थी, तब भी तुम्हें एहसास नहीं हुआ। तुमने मुझे धोखा दिया है।
शादी तोड़ने के लिए महिमा चलेगी चाल : अभि और अक्षरा की लड़ाई से अंजान महिमा दोनों की शादी तुड़वाने की कोशिश में लगी रहती है। वह सोचती है कि अक्षरा की वजह से घर और हॉस्पिटल में जो परेशानी हुई है।
उसकी वजह से मुझे उन दोनों की शादी तोड़नी होगी। जब तक मैं शादी में शामिल नहीं होऊंगी, तब तक यह शादी टूटेगी कैसे? महिमा अपनी चाल से अभि और अक्षरा की शादी तोड़ने के बारे में सोचती है।
अभि के सामने गिडगिडाएगी अक्षरा : अक्षरा पर अभि का गुस्सा शांत नहीं होता। वह उससे कहता है कि काश तुमने एक बार मुझ पर भरोसा किया होता। काश तुमने अपनी बहन की जगह मुझे चुना होता।
उसका कैरियर बचाने की जगह मुझे सच बताया होता। अभि यह बात कहकर वहां से जाने लगता है। तभी अक्षरा उसका हाथ पकड़कर रोते हुए गिड़गिड़ाती है। लेकिन अभि उसकी एक नहीं सुनता। वह रोते हुए कहती है कि इसका असर शादी पर नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन वह पीछे मुड़कर नहीं देखता।
शादी की बुकिंग कैंसिल कर देगा अभि : इधर अक्षरा के पास नील का मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है कि वह घर जाकर सबकी बात मां से कराए। क्योंकि पूरा प्लान बदल गया है और जो भी बुकिंग हुई थी, सब कैंसिल हो गई है। ये बात सुनकर अक्षरा को लगता है कि अभि ने शादी कैंसिल कर दी है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अक्षरा अभि से मिलने हॉस्पिटल जाती है, लेकिन वह उसकी शक्ल तक नहीं देखता। ऐसे में अक्षरा कहती है कि वह मेहंदी पर उसका इंतजार करेगी।
दूसरी तरफ अभि, अक्षरा का सच अपनी मां मंजरी से बताता है और कहता है कि गलती आरोही करती है और पर्दा डालने के लिए अक्षरा को आगे कर देती है। ये क्या नाराज होने वाली बात नहीं है।