मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में फिर से हाईबोल्टेज ड्रामा होने वाला है। शो में एक बार फिर पाखी के कारण अनुपमा मुसीबत में पड़ने वाली है। वनराज ने अपनी बेटी पाखी को अदिक से मिलने की इजाजत दे दी है। जिसके बाद पाखी खुश हो गई है। वो ये बात अदिक के साथ शेयर करती है। शाह परिवार में सब कुछ ठीक होता देख अदिक पाखी का फायदा उठाने की कोशिश करता है।
अदिक सोचता है कि पाखी के सामने उसका सच खुले इससे पहले वो ऐसे हालात पैदा कर दे ताकि पाखी के साथ सभी लोग उसकी शादी करने को मजबूर हो जाएं। यही सोचकर अदिक अब चाल पर चाल चल रहा है। इधर छोटी अनु के आने के बाद अनुपमा और अनुज का ध्यान उसकी तरफ बट गया है।
शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न आते जा रहे हैं। शाह परिवार और कपाड़िया फैमली पहले से ही अदिक और पाखी के रिश्ते को लेकर काफी मुसीबत में हैं। वहीं दूसरी ओर अनुज और अनुपमा फिर से मां-बाप वाली जिंदगी के सफर पर निकल पड़े हैं।
अनुज छोटी अनु को अपने घर ले आया है। जिसके आने के बाद बरखा भाभी और अदिक की हालत खराब है। वहीं अनुपमा छोटी अनु का खूब स्वागत करती है।
पाखी की जिंदगी में भूचाल ला देगा अदिक : अनुपमा को अपने वश में करने के लिए अदिक पाखी को रिमोट की तरह इस्तेमाल करने का बड़ा प्लान अपनी बहन बरखा को पहले ही बता चुका है। अपने प्लान को सफल बनाने में अदिक जुट गया है। वह पाखी का इस्तेमाल करने के लिए एक घटिया साजिश रचने वाला है।
शो के सूत्रों की मानें तो अदिक, पाखी की ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। इधर अनुपमा अपनी बेटी को परेशानी से घिरा देख उदास हो जाएगी। पाखी, अदिक पर अपने परिवार से भी ज्यादा विश्वास करने लगी है। बस यही गलती के कारण अदिक, पाखी का फायदा उठा लेगा।
अनुपमा कैसे बचाएगी पाखी को : अनुपमा अपनी बेटी पाखी के कारण काफी बेबस होने वाली है। बरखा और अदिक मिलकर ऐसी चाल चलने वाले हैं कि पाखी को नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
पाखी सोच भी नहीं पाएगी कि अदिक उसके साथ ऐसा कुछ कर सकता है। इधर अदिक के पूरे प्लान को सबके सामने लाने के लिए सारा कोशिश करेगी। वह सोचती है कि अपनी मां बरखा और अदिक को पाखी की जिंदगी खराब नहीं करने देगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अदिक पाखी को भड़का देगा : अनुपमा और अनुज की बेटी छोटी अनु के आने पर बरखा वैसे ही परेशान है। वह अंकुश से कहती है कि उसे अनुपमा से उसे अपने बिजनेस के लिए फंड लेने है। तब तक उसे घर पर रहकर उस छोटी अनु की देखरेख करना होगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
जो उसे पसंद नहीं है। वहीं अदिक पाखी को यह खबर फोन कर देता है। वह एक फोटो भी उसके मोबाइल पर डाल देता है। यह बात पाखी, वनराज और पूरी शाह फैमिली को बताती है। जिस पर सभी सरप्राइज हो जाएंगे।
छोटी अनु मिलने जाएगी शाह हाउस : अनुज अनुपमा के साथ छोटी अनु को लेकर शाह परिवार से मिलने पहुंचेंगे। जहां वनराज दरवाजा खोलता है। अनुपमा समर और तोशू से कहती है ये उनकी छोटी बहन है। जिसे देखकर दोनों खामोश रहते हैं।
वहीं वनराज अनुज को ताना मारता है कि अब इस बच्ची को भी अनुपमा को झेलना पड़ेगा। जिस पर अनुपमा वनराज पर भड़क जाती है। वह उसे अनुज और उसके बीच न आने की चेतावनी देती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
छोटी अनु को देखकर बरखा भाभी का उड़ गया फ्यूज..! अनुपमा करेगी अपनी लाडली का जोरदार स्वागत