मुंबई : स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और समय-समय पर शो के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं। इस टीवी शो में अब बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ आने वाले हैं जिससे शो अब और भी मजेदार होने वाला है। आज के एपिसोड में चार नई एंट्री हुई है। जहां अनुज के भाई और भाभी आये हैं वहीं, समर की लाइफ में नई लड़की की एंट्रीसाथ ही पाखी की लाइफ में एक नई एंट्री हुई है।
आज का एपिसोड : शुरुआत अनुपमा अनुज से होती हैं जहा वह दोनों अपने घर के दरवाजे को खुलते हैं और सामने देखते हैं अनुज की बरका भाभी होती हैं वह उन दोनों को सरप्राइज देती हैं बरका भाभी को देख अनुज बहुत ज्यादा खुश हो जाता हैं और उनको गले लगा लेता हैं फिर अनुपमा का परिचय अपनी भाभी से करवाता हैं। फिर अपनी जेठानी को देख अनुपमा बहुत खुश हो जाती हैं साथ ही थोड़ा इमोशनल भी अनुपमा बरखा के पैर छूती हैं।
दूसरी तरफ शाह परिवार में लीला किंजल को कॉन्सर्ट में जाने से रोकती है। समर, पारितोष और पाखी किंजल को अपने साथ ले जाने के लिए लीला को मनाते हैं। किंजल बा से बहुत रिक्वेस्ट करती हैं लेकिन बा साफ मना कर देती हैं.
MUST READ : अब अनुज बनेगा अनु का पापा , पढ़िए ये स्टोरी मजेदार अंदाज़ में जानिए कहानी में होगा क्या!
लीला का कहना है की कंसर्ट में बहुत लोग होंगे और अगर गलती से भी कोई प्रॉब्लम होगी तो बहुत परेशानी आ जाएगी फिर किंजल बा की बात मान जाती हैं। और अब कंसर्ट में सिर्फ 3 ही लोग जा रहे हैं समर , तोषु , पाखी थोड़ी देर में वह वनराज आजाता हैं और तोषु को सब लोगो के एन्जॉय के लिए पैसे देता हैं।
पाखी के बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री
कॉन्सर्ट के दौरान पाखी की मुलाकात एक लड़के से होती है, जो उसे उस लड़के से बचाता है, जो उसे छेड़ता है और अब मना जा रहा हैं की ये ही लड़का पाखी का बॉयफ्रेंड बनेगा। पहले देखा गया था कि पाखी किसी लड़के को डेट कर रही है लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है। ‘छोटी सरदारनी’ में करण का किरदार निभाया था उन्हें इस शो के लिए चुना गया है.
सीरियल में अनुपमा की बेटी पाखी का रोले निभाने वाली (मुस्कान बामने) की लाइफ में एक मुस्लिम लड़के के साथ डेटिंग वाला scene शुरू होने वाला हैं . शो से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि यह ट्रैक शो में हिंदू-मुस्लिम लव एंगल को सामने लाएगा.
समर की नई लाइफ पार्टनर की होगी एंट्री !
समर अपने दोस्त की पेंटिंग की बुराई करता है। वह कहता है कि इतनी बुरी पेंटिंग किसने बनाई है। ये सुनकर वहां मौजूद एक लड़की उसे पेंटिंग का मतलब बताती है। वो कहती है इसमें वो लड़की एक सपना देख रही है। अब मना जा रहा हैं की ये ही लड़की समर की गर्लफ्रेंड बनेगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
समर की नई पार्टनर का रोल अल्मा हुसैन निभाने वाली हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि नई गर्लफ्रेंड ना सिर्फ समर बल्कि पूरे शाह परिवार को अपनी मुठ्ठी में लेना चाहेगी। अब देखना दिलचसप होगा इस नई एंट्री के बाद शो में कितने ट्विस्ट आते हैं।
अनुज और अनुपमा की जोड़ी को देखकर जलेगी बरखा
अनुज हर बात पर ‘अनुपमा’ का साथ देता है, साथ ही उसकी हां में हां भी मिलाता है। यह देखकर बरखा को सही नहीं लगता । लेकिन वह अनुपमा के सामने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखती है। और इस मुस्कान के पीछे कोई बड़ा प्लान जरूर हैं वहीं जब अनुज उसे घर की मालकीन बताता है तो भी बरखा के होश उड़ जाते हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
MUST READ : अब अनुज बनेगा अनु का पापा , पढ़िए ये स्टोरी मजेदार अंदाज़ में जानिए कहानी में होगा क्या!