‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’: मीत अहलावत की किडनैपिंग की खबर से बेहोश हुई बबिता, क्या होगी लैला की अगली प्लानिंग?

जी टीवी के पॉपुलर टीवी शो ‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’ में मीत अहलावत और मीत हुड्डा की केमस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है। शो में दोनों अब साथ आ गए हैं। दूसरी तरफ नीलम लैला के अवतार मीत अहलावत को पाने के लिए बेताब है। इसलिए वह उसे मीत हुड्डा से दूर करने की कोशिश कर रही है। अपकमिंग ट्रैक में वह लैला की चाल से दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है।

लैला ने मीत अहलावत पर किया वार
शो में हमने देखा कि लैला बर्फी देवी को चकमा देकर दूध पिने से बच जाती है मीत अहलावत से मिलने ऑफिस गोडाउन पहुंचती है। इधर मीत हुड्डा और मीत अहलावत लैला के आने का इंतजार करते हैं। उसके आते ही मीत हुड्डा उसे रंगे हाथों पकड़ लेती है।

लेकिन फिर जैसे ही मीत हुड्डा उसका चेहरा बेनकाब करने की कोशिश करती है, लैला मीत अहलावत को मारती है और भाग जाती है।

Banner Ad

मीत हुड्डा को चकमा देकर गायब हुई लैला
इसके बाद मीत हुड्डा उसे खोजने की कोशिश करती है लेकिन लैला उसे बेहोश करने में सफल हो जाती है। मीत हुड्डा के बेहोश होने के बाद लैला मीत अहलावत का किडनैप कर लेती है और वहां से गायब हो जाती है। अब अपकमिंग ट्रैक में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘मीत बदलेगी दुनिया की रीत’: लैला को रंगे हाथों पकड़ने के प्लान में आएगा ट्विस्ट, खुद किडनैप हो जाएगा मीत अहलावत

किडनैपिंग की खबर से बबीता हुई बेहोश
शो के अपकमिंग एपिसोड में मीत हुड्डा को जब होश आता है और वह मीत अहलावत को खोजने की कोशिश करता है। लेकिन वह मीत अहलावत को ढूंढ नहीं पाती है। इसके बाद वह घर लौट आती है। मीत हुड्डा राज को बताती है कि मीत को एक लड़की ने किडनैप कर लिया है

बबीता चौंक जाती है और बेहोश हो जाती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लैला क्या प्लान कर रही है और मीत हुड्डा मीत अहलावत को उसके चंगुल से कैसे आजाद करवाती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter