अक्षरा और अभि के प्यार को लगने वाली है नजर ! कहानी में आएगा ये बड़ा टि्वस्ट

मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में इन दिनों अक्षरा और अभि के भावनात्मक रिश्तों का ट्रेक चल रहा है। बिरला अस्पताल में लगी आग के संकट से घिर जाने के बाद दोनों को समझ में आ गया है कि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसीके चलते उन दाेनों ने अब कभी भी एक दूसरे का साथ न छोड़ने की कसम खाई है।

अस्पताल में अभि की तबियत बिगड़ने पर अक्षरा भी परेशान हो जाती है। वह अपने प्यार की दम पर आखिर अभि को होश में ले ही आती है। दोनों परिवार के सदस्य भी अब मानने लगे हैं कि अक्षरा और अभि का प्यार ही दोनों की ताकत है।

अक्षरा का भाई कायरव भी अभि को लेकर अपनी शंका के बारे में सोचकर शर्मिंदा हो जाता है। वह अभि से हाथ जोड़कर अस्पताल में अपने किए पर माफी भी मांगता है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

इधर बिरला हाउस लौटने पर अक्षरा और अभि का दोबारा सब लोग मिलकर गृहप्रवेश कराते हैं। अभि की मां दोनों की आरती उतारती है। अक्षरा और अभि एक साथ धान से भरे कलश को पैर से गिराकर घर में कदम रखते हैं।

दोनों के घर वापिस लौटने पर परिवार के लाेग भी काफी खुश हैं। इधर अक्षरा ने अभि के लिए सावन तीज का ब्रत रखने का ऐलान कर दिया है। महिमा उसे इसके लिए रोकती है। लेकिन अक्षरा कहती है कि यह ब्रत वह अभि के लिए जरुर करेगी। वहीं कहानी में जल्दी ही एक नया टि्वस्ट आने वाला है। जहां अक्षरा और अभि के प्यार को नजर लगने वाली है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

घर में होगी तीज की तैयारियां : सावनी रस्म के बाद अब घर में सावन तीज की तैयारियां होती है। सभी लोग मिलकर इस त्यौहार को मनाते हैं। अभि और अक्षरा भी काफी खुश है। इधर अक्षरा के ब्रत रखने को लेकर अभि भी उसका साथ निभाता है। महिमा और घर के अन्य लोग ब्रत रखने के लिए अक्षरा की चिंता करते हैं। अक्षरा भी पूजा के दौरान अभि की लंबी उम्र की प्रार्थना करेगी।

अस्पताल पहुंचेगा हर्ष : अस्पताल के काम को करने के लिए आनंद वहां जाने की बात कहता है। तभी अभि भी साथ चलने को तैयार होता है। लेकिन आनंद और महिमा उसे रोक देते हैं। वह दोनों अभि को आराम करने के लिए कहते हैं।

इसे भी पढ़ें : अक्षरा और अभि का दोबारा होगा गृहप्रवेश : अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए अक्षु ने लिया बड़ा फैसला

पार्थ और नील आनंद के साथ अस्पताल चलने की बात कहेंगे। जिस पर हर्ष भी कहता है कि अस्पताल के काम में तो वो भी हाथ बंटा सकता है। वह उनके साथ अस्पताल जाता है। इधर महिमा और आनंद आपस में बात करते हैं कि हर्ष की खाली पड़ी सीईओ की जगह पर किसी न किसी को तो बैठाना होगा।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

अक्षरा और अभि का दोबारा होगा गृहप्रवेश : अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए अक्षु ने लिया बड़ा फैसला

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter