मुंबई। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो और भी धमाकेदार होने वाला है। शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों का एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है। शो में दिखाया गया कि आरोही को देखते ही हॉस्पिटल में मौजूद बच्चा उसे पहचान जाता है और कहता है कि ये वही हैं, जो एक्सीडेंट वाले स्पॉट पर मौजूद थीं। बच्चे की बातें सुनते ही आरोही के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
फोटोशूट में नहीं पहुंच पाएगा अभि : अक्षरा और अभि का प्री-वेडिंग फोटोशूट होना था, जिसके लिए गोयनका फैमिली पूरी तैयारी कर लेती है। लेकिन अभि किसी एमरजेंसी केस में फंसा जाता है।
दूसरी तरफ अक्षरा भी उसका इंतजार करती रहती है। वहीं वंश को भी लाइट्स और बाकी सामान वापस करना होता है। ऐसे में वे गोयनका हाउस नहीं पहुंच पाते। हालांकि अक्षु किसी तरह से अभि के कैबिन में ही तैयारियां करवा लेती है।

हर्ष को भड़काती है महिमा : हॉस्पिटल में वेडिंग फोटोशूट का सेटअप लगा देख महिमा और हर्ष का पारा चढ़ जाता है। वह अक्षु पर भड़कते हुए कहती है, “कुछ अकल है कि नहीं इस लड़की में।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
सब लोग अक्षु-अक्षु करते रहेंगे और ये लड़की हमारे सिर पर चढ़ जाएगी। और तुम बस ऐसे ही देखते रहना। हर्ष यह सुनकर थोड़ी देर को चुप हो जाएगा। लेकिन उसके बाद कुछ देर तमाशा होता है।
पोल खोलेगा एक बच्चा : फोटोशूट के बीच जैसे ही अक्षरा उस बच्चे से मिलने जाती है, वह उससे अपने परिवार को मिलवाती है। लेकिन जैसे ही वह आरोही की मुलाकात करवाती है, बच्चा उसे बताता है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था, वहां ये दीदी कुछ ढूंढने के लिए गई थी।
इसे भी पढें : अभि-अक्षरा का प्री-वेडिंग शूट होगा धमाकेदार : अनजान लड़का खोलेगा बड़ा रहस्य
यह बात सुनते ही अक्षरा का शक बढ़ जाता है और वह आरोही से इस बारे में सवाल करती है। आरोही उसकी बात टालने की कोशिश करती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अक्षरा ने आरोही के जड़ा तमाचा : टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा, आरोही से पूछेगी कि मंजरी मां और उसके एक्सीडेंट का कोई कनेक्शन है या नहीं?
इसके जवाब में आरोही कहेगी हां, लेकिन कोई मरा तो नहीं ना।” आरोही की यह बात सुनते ही अक्षरा भड़क जाएगी और उसके कान के नीचे तमाचा मार देगी ।